पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में 5 विकेट लेकर नया इतिहास बना दिया है. बेंगलुरु में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला गया था जिसमें अंत में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर ली. शुरुआत में शाहीन की गेंदों का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास जवाब था लेकिन बाद में जैसे तैसे इस गेंदबाज ने 5 विकेट अपने नाम कर लिए. 5 विकेट लेने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 367 रन ठोक डाले. टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के बीच 259 रन की साझेदारी हुई. ये वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.
ADVERTISEMENT
5 विकेट शाहीन के नाम
शाहीन ने ही मार्श का विकेट लेकर ओपनिंग साझेदारी तोड़ी. मार्श तब तक 121 रन की पारी खेल चुके थे. इसके बाद उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई. शाहीन ने फिर मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का विकेट लिया. वर्ल्ड कप इतिहास में ये शाहीन का दूसरा 5 विकेट हॉल है. इससे पहले उन्होंने लॉर्ड्स में बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में 6 विकेट हॉल लिया था. शाहीन अब पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने ही ससुर शाहिद अफरीदी के साथ वर्ल्ड कप में दो बार 5 विकेट हॉल लिया है.
2011 में ससुर ने किया था कमाल
शाहिद ने केन्या और कनाडा के खिलाफ साल 2011 वर्ल्ड कप में दो बार 5 विकेट हॉल लिया था. शाहिद उस दौरान वर्ल्ड कप 2011 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे और उनके प्रदर्शन की बदौलत ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरा 150 प्लस स्कोर बनाया और 164 रन की पारी खेली. पाकिस्तान ने रन चेज की धांसू शुरुआत की जिसमें अब्दुल्लाह शफीक 64 और इमाम उल हक के 70 रन की बदौलत दोनों के बीच 134 रन की साझेदारी हुई. लेकिन मार्कस ने दोनों को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद रिजवान ने 46 रन बनाए और पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवरों में 45.3 ओवरों मे 305 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें :-