World Cup 2023: PCB चेयरमैन ने करवाई बाबर आजम की प्राइवेट चैट लीक! अफरीदी बोले- घटिया हरकत से अपने ही मुल्‍क को बदनाम कर दिया

बाबर आजम की प्राइवेट चैट लीक होने के बाद पाकिस्‍तान में बवाल मच गया है. पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि अगर पीसीबी चेयरमैन का इसमें हाथ है तो ये बहुत ही घटिया हरकत है

Profile

किरण सिंह

पाकिस्‍तान में मचा बवाल

पाकिस्‍तान में मचा बवाल

Highlights:

बाबर आजम की प्राइवेट चैट लीक

टीवी शो पर दिखाया गया स्‍क्रीनशॉट

बाबर आजम (Babar Azam) की प्राइवेट चैट लीक होने के बाद पाकिस्‍तान में बवाल मच गया है. वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) के बीच पाकिस्‍तान के कप्‍तान की चैट वायरल कराने के पीछे पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ का भी नाम सामने  आने लगा है. इस मामले पर पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि ये बहुत ही घटिया हरकत है. हम खुद ही अपने मुल्‍क को बदनाम कर रहे हैं. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


दरअसल वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के खराब प्रदर्शन के बाद से ही बाबर आजम की कप्‍तानी पर सवाल खड़े हो रहे थे. इसी बीच ऐसी भी खबर आई कि बोर्ड के चेयरमैन उनका फोन नहीं उठा रहे हैं. अब उनकी प्राइवेट चैट का स्‍क्रीनशॉट एक टीवी शो में दिखा दिया गया, जिसमें उनसे पूछा गया था कि ऐसी खबर चल रही है कि चेयरमैन आपका फोन नहीं उठा रहे. इसका जवाब देते हुए बाबर ने उस शख्‍स को कहा कि उन्‍होंने तो सर को कोई फोन किया ही नहीं. इस चैटिंग का स्‍क्रीनशॉट एक पाकिस्‍तानी चैनल पर दिखाया गया, जिसके बाद से ही पाकिस्‍तान में तूफान आ गया.

 

 

काउंटर करने के लिए खेला गया खेल

 

अब अफरीदी ने एक टीवी शो में कहा कि हम अपने प्‍लेयर्स और अपने कप्‍तान को खुद ही इतना बदनाम कर रहे हैं. उनके प्राइवेट मैसेज को कैसे टीवी पर दिखाया जा सकता है और वो भी अपने कप्‍तान के मैसेज. अफरीदी ने कहा कि जो पहले फोन ना उठाने वाली बात चल रही थी, उसे काउंटर करने के लिए ये खेल खेला गया. 

 

बहुत ही घटिया हरकत

 

उनका कहना है कि इतनी घटिया हरकत करने की जरूरत क्‍या है. ये तरीका थोड़े ना है. इसे मीडिया में क्‍यों लेकर आया गया. अफरीदी का कहना है कि बाबर की चैटिंग को मीडिया में लाने वाले  शख्‍स को क्‍या चेयरमैन ने कहा था कि ये सारी चीजें सामने लेकर आओ. अफरीदी ने कहा कि ये किस लेवल की हरकत है. अगर चेयरमैन ने ये हरकत की है तो बहुत घटिया हरकत है.

 

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान क्रिकेट में वर्ल्ड कप के बीच नया धमाका, इंजमाम उल हक ने दिया इस्तीफा  

'ये क्या क्वेश्चन है?', भारत की जीत के बाद कुलदीप यादव कौनसा सवाल सुनकर नहीं रोक पाए हंसी, देखिए Video

क्या वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे हार्दिक पंड्या? मेडिकल टीम नहीं दे पा रही है कोई अपडेट, श्रीलंका के खिलाफ भी खेलना मुश्किल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share