शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में जगह नहीं मिली. शुभमन गिल और इशान किशन को रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर शामिल किया गया. लेकिन शिखर धवन अभी भी टीम इंडिया की ओर से खेलने की उम्मीद रखते हैं. उनका कहना है कि अगर बुलाया गया तो वह खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन यह सीनियर बल्लेबाज जानता है कि उनके लिए राह आसान नहीं है क्योंकि टीम इंडिया के पास कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. 37 साल के धवन भारत के लिए आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर खेले थे.
ADVERTISEMENT
धवन ने एक कार्यक्रम में कहा, 'उन्हें फैसला करना होता तो अब तक ले चुके होते. निश्चित रूप से उन्हें पता है कि शुभमन कितना जरूरी खिलाड़ी है तो वे शुभमन को रखेंगे. ऐसे जाने नहीं देंगे. और मौका लगता है तो मैं मानसिक रूप से हमेशा तैयार हूं. लेकिन जब आप व्यावहारिक रूप से देखेंगे तो पिछले कुछ महीनों से मैं उनकी योजनाओं में नहीं हूं. तो मुझे नहीं लगता कि वे अचानक से किसी को बुलाएंगे. अब जैसे ऋतुराज (गायकवाड़) है उसने एशियन गेम्स में भारत का नेतृत्व कर किया. उसने एशियन गेम्स और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. वह भी मौजूद है. तो उनके पास विकल्प हैं ऐसा नहीं है कि सिर्फ मैं ही हूं. निश्चित रूप से मेरे पास अनुभव है लेकिन विकल्प मौजूद है तो उनमें से किसे चुनते हैं, यह सेलेक्टर्स का काम है.'
डेंगू से जूझ रहे गिल
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया शुभमन के डेंगू से पीड़ित होने की वजह से परेशान है. इस युवा बल्लेबाज को वर्ल्ड कप से पहले डेंगू हुआ था. इसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से मैच नहीं खेले. उनका 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना भी मुश्किल लग रहा है.
आईसीसी इवेंट्स में धवन का है जोरदार रिकॉर्ड
धवन का वनडे रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है. उन्होंने 167 वनडे में 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए थे. इस दौरान 17 शतक और 39 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले. आईसीसी इवेंट्स में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. 2019 में पिछले वर्ल्ड कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाया था. इससे पहले 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने सबसे ज्यादा 338 रन बनाए थे. 2015 वर्ल्ड कप में उनके नाम 412 रन थे. यह भारतीयों में सबसे ज्यादा और ओवरऑल पांचवें सर्वाधिक थे.
ये भी पढ़ें
भारत के लिए चिंताभरी खबर! हार्दिक पंड्या को लगी चोट, अंगुली पर गेंद लगने से बहा खून, नहीं कर पाए बॉलिंग
'जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा', हैदराबाद फैंस ने जमकर किया सपोर्ट, बाबर एंड कंपनी को खुशी के साथ किया विदा, VIDEO