बाबर आजम को साथी खिलाड़ी ने ही घेरा, साथ में वर्ल्ड कप खेल चुके दिग्गज ने कहा- कप्तानी छोड़ दो

IND vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भारतीय टीम से वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद आलोचनाओं के घेरे में हैं और लगातार खरी-खोटी सुन रहे हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

बाबर आजम

बाबर आजम

Highlights:

बाबर आजम काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भारत के हाथों वर्ल्ड कप 2023 में शिकस्त के बाद निशाने पर हैं. उन्हें अपने मुल्क के पूर्व क्रिकेटर्स से काफी कुछ सुनना पड़ रहा है. इस बीच बाबर आजम के साथ वर्ल्ड कप खेले एक दिग्गज ने तो उनसे कप्तानी छोड़ने को कह दिया. उनका कहना है कि कप्तान के तौर पर वह कुछ अलग नहीं सोच पाते और उनमें कोई सुधार नहीं दिख रहा. बाबर को यह सलाह क्रिकेटर शोएब मलिक ने दी है. उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत में यह बयान दिया. उनके साथ वसीम अकरम, मोईन खान और मिस्बाह उल हक जैसे दिग्गज मौजूद थे.

 

41 साल के मलिक ने ए स्पोर्ट्स के शो में कहा, 'बाबर का कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. उसे एक खिलाड़ी के तौर पर ही खेलना चाहिए. यह मेरा अपना ऑपिनियन है लेकिन इसके लिए मैंने होमवर्क किया है. बाबर एक खिलाड़ी के तौर पर टीम और अपने लिए चमत्कार कर सकता है. मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा कि हम लोग मैच हारे हैं. यह बात नहीं है.' पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में भारत से सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

 

बाबर की कप्तानी में क्या कमी दिखी?

 

पाकिस्तान के कप्तान रह चुके शोएब ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि बाबर कप्तान के तौर पर आउट ऑफ दी बॉक्स नहीं सोचता है. कभी भी उसके प्रदर्शन और कप्तानी को मिक्स नहीं करना है. लीडरशिप अलग काम है, वह एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज है. बहुत समय से वह कप्तानी कर रहा है लेकिन उसमें सुधार दिख नहीं रहा.'

 

तीन साल से कप्तानी कर रहे बाबर

 

शोएब मलिक और बाबर 2019 वर्ल्ड कप में एक साथ खेले हैं. तब सरफराज अहमद टीम के कप्तान थे और टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई थी. दिसंबर 2020 में बाबर को तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया. हालांकि उनकी कप्तानी में अभी तक टीम कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है. 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उनके नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम क्रमश: सेमीफाइनल और फाइनल तक गई थी. इसके अलावा 2022 में उसने एशिया कप फाइनल खेला था. मगर ट्रॉफी का सूखा जारी रहा.

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK मैच ने ध्वस्त किए क्रिकेट देखने के सभी रिकॉर्ड्स, आईपीएल 2023 फाइनल का कीर्तिमान जमींदोज़

ऑस्ट्रेलिया के लिए घर से आई अच्छी खबर, वर्ल्ड कप 2023 का बिगड़ा गणित सुधारने आ रहा है सूरमा खिलाड़ी
IND vs PAK: कोहली ने रितिका को लगाया गले, रिवाबा-प्रीति से पूछा हाल, होटल में अनुष्‍का के साथ किया सेलिब्रेट, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share