World Cup 2023 की South Africa स्क्वॉड का ऐलान, बेबी एबी को नहीं मिला मौका, देखिए बवुमा की कप्तानी में कौन-कौन चुने गए

South Africa Squad World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका स्क्वॉड का ऐलान हो गया. जिसमें तेज गेंदबाजी पर जोर दिखा.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका स्क्वॉड का ऐलान हो गया.आईपीएल से चर्चा बटोरने वाले डेवाल्ड ब्रेविस (dewald Brevis) और ट्रिस्टन स्टब्स घर से वर्ल्ड कप देखेंगे.साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाज के रूप में बवुमा, क्विंटन डिकॉक, रसी वान डर डसन, डेविड मिलर, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और रीजा हेंड्रिक्स को चुना है.

South Africa Squad World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका स्क्वॉड का ऐलान हो गया. प्रोटीयाज टीम ने ऑफ स्पिनर केशव महाराज (keshav Maharaj) और तबरेज़ शम्सी के रूप में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर चुने हैं और छह तेज गेंदबाजों को जगह दी है. इनमें कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada), लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) , एनरिक नॉर्किया, मार्को यानसन, सिसांडा मगाला और गेराल्ड कोएत्जिया शामिल हैं. बाएं हाथ के पेसर वेन पार्नेल और स्पिनर ब्यॉर्न फॉर्टुइन को जगह नहीं मिल सकी है. कोएत्जिया को टीम में शामिल करने वाला दिलचस्प फैसला है क्योंकि उन्होंने अभी तक केवल दो ही वनडे खेले हैं. इसी तरह से आईपीएल से चर्चा बटोरने वाले डेवाल्ड ब्रेविस (dewald Brevis) और ट्रिस्टन स्टब्स भी घर से वर्ल्ड कप देखेंगे.

 

टीम सेलेक्शन को लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच रॉब वाल्टर ने कहा, 'हम ज्यादातर समय चार तेज गेंदबाज रखना चाहते हैं. साउथ अफ्रीकी क्रिकेट को इस रणनीति से मदद मिली है. पार्नी (पार्नेल) का फैसला निश्चित रूप से मुश्किल था. वह तेज गेंदबाजों का हिस्सा हो सकता था लेकिन हमने गेराल्ड को चुना जिसके पास अतिरिक्त पेस है. यह मुश्किल फैसला था. और मुझे नहीं लगता कि आपको अतिरिक्त बल्लेबाज चाहिए. हमारे पास बैकअप में बल्लेबाज है. मैं उनका सपोर्ट करता हूं. उनके पास विविधता है.'

 

साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाज के रूप में बवुमा, क्विंटन डिकॉक, रसी वान डर डसन, डेविड मिलर, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और रीजा हेंड्रिक्स को चुना है. आजमाए हुए चेहरों को बैटिंग में चुनने की वजह से ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे युवा चेहरों को मौका नहीं मिला. ब्रेविस को लेकर काफी उत्सुकता रहती है. उनका खेलने का तरीका एबी डिविलियर्स जैसा है जिससे उन्हें बेबी एबी कहा जाता है.

 

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में  किससे खेलेगा पहला मैच


वर्ल्ड कप 2023 से पहले साउथ अफ्रीकी टीम घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे की सीरीज खेलेगी. इससे उसे अपने लाइन अप को लेकर बेहतर जानकारी मिलेगी. 7 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए प्रोटीयाज टीम ने उन्हीं खिलाड़ियों को रखने का फैसला किया है जो वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे. ऐसे में फॉर्टुइन, पार्नेल, ब्रेविस और स्ट्ब्स को रिलीज कर दिया गया है. इन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा गया है. साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच श्रीलंका से खेलेगा. यह मुकाबला 7 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.

 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वॉड


टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडन मार्करम, डेविड मिलर, रसी वान डर डसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जिया, मार्को यानसन, सिसांडा मगाला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा.

 

वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका का शेड्यूल

 

vs श्रीलंका (दिल्ली, 7 अक्टूबर)
vs ऑस्ट्रेलिया (लखनऊ, 12 अक्टूबर)
vs नेदरलैंड्स (धर्मशाला, 17 अक्टूबर)
vs इंग्लैंड (मुंबई, 21 अक्टूबर)
vs बांग्लादेश (मुंबई, 24 अक्टूबर)
vs पाकिस्तान (चेन्नई, 27 अक्टूबर)
vs न्यूजीलैंड (पुणे, 1 नवंबर)
vs भारत (कोलकाता, 5 नवंबर)
vs अफगानिस्तान (अहमदाबाद, 10 नवंबर)

 

ये भी पढ़ें

Quinton de Kock का वनडे से संन्यास, वर्ल्ड कप के बाद लेगा विदा, भारत के खिलाफ लगातार 3 शतक ठोक बना था हीरो
World Cup 2023 की Indian Team के ऐलान के बाद Rohit Sharma और Ajit Agarkar प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले, किस तरह दिए सवालों के जवाब

Asia Cup Schedule में नया ट्विस्ट, पल्लेकेले या हंबनटोटा नहीं श्रीलंका के इस शहर में होंगे सुपर-4 के मुकाबले

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share