श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के बीच बढ़ाई टीम की ताकत, कप्तान को खोने और हार की हैट्रिक के बाद दो सूरमा खिलाड़ियों को घर से बुलाया

श्रीलंका क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में बुरी तरह नाकाम रही है. उसे लगातार तीन मैचों में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली है.

Profile

Shakti Shekhawat

श्रीलंका क्रिकेट टीम.

श्रीलंका क्रिकेट टीम.

Highlights:

श्रीलंका का अगला मैच नेदरलैंड्स के साथ 21 अक्टूबर को लखनऊ में है.श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं.

श्रीलंका क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 अभियान काफी खराब रहा है. टीम लगातार तीन मैच हार चुकी और कप्तान दसुन शनाका को चोट के चलते गंवा चुकी है. अब श्रीलंका क्रिकेट ने टीम की ताकत बढ़ाने का फैसला किया है. दो बड़े खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के बीच टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया गया है. पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को श्रीलंका वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इन दोनों को ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया गया है. श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

 

श्रीलंका क्रिकेट ने बताया, एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंता चमीरा टीम के साथ भारत में ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर जुड़ने जा रहे हैं. श्रीलंका क्रिकेट सेलेक्टर्स ने स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों को चोट लगने पर अचानक से जरूरत पड़ने की स्थिति में रिप्लेसमेंट तैयार रखने का फैसला किया है. इसके तहत एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंता चमीरा कल टीम से जुड़ जाएंगे. श्रीलंका का अगला मैच नेदरलैंड्स के साथ 21 अक्टूबर को लखनऊ में है. इससे पहले 20 तारीख को ही मैथ्यूज और चमीरा श्रीलंकाई टीम का हिस्सा बन जाएंगे.

 

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का बुरा हाल

 

श्रीलंका के लिए अभी तक वर्ल्ड कप में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. टीम साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से लगातार तीन मैच हार चुकी है और अंक तालिका में सबसे नीचे है. साथ ही कप्तान दसुन शनाका चोटिल होकर बाहर जा चुके हैं. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. अब कुसल मेंडिस के पास टीम की कमान है. शनाका की जगह चमिका करुणारत्ने मुख्य स्क्वॉड में शामिल हुए थे.

 

वर्ल्ड कप से पहले ही श्रीलंका की मुसीबतें बढ़ गई थीं. चमीरा, वानिंदु हसारंगा जैसे खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और टीम से बाहर हो गए थे. ऐसे में गेंदबाजी के मोर्चे पर उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. वर्ल्ड कप में बॉलिंग की अनुभवहीनता साफ दिखी है. पाकिस्तान के खिलाफ 345 का लक्ष्य भी उसके गेंदबाज बचा नहीं पाए थे जबकि दो विकेट सस्ते में ले लिए थे.

 

कौन हैं मैथ्यूज और चमीरा

 

36 साल के मैथ्यूज श्रीलंका की कप्तानी कर चुकी हैं और ऑलराउंडर हैं. उनके पास 221 वनडे का अनुभव है जिनमें उन्होंने तीन शतकों से 5865 रन बनाए हैं तो 120 विकेट भी लिए हैं. वे जून 2023 में आखिरी बार वनडे खेले थे. 31 साल के चमीरा अगर चोटिल न होते तो वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई बॉलिंग के मुखिया होते. उनके नाम 44 मैचों में 50 विकेट हैं.

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023: भारत के स्टेडियम को लेकर ये क्या बोल गए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम...'जहां जाओ वहां'
IND vs BAN: विराट कोहली ने वनडे में 6 साल बाद की गेंदबाजी, पहली गेंद पर ही हंसने लगे कमेंटेटर्स, कहा- ये बिल्कुल...VIDEO
भारतीय टीम की नींद उड़ाने वाली खबर! हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश मैच में लगी चोट, छोड़नी पड़ी बॉलिंग और मैदान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share