हैरतअंगेज! न शॉट लगा न बाउंड्री पार गई गेंद, फिर भी नीदरलैंड्स को मिले 5 रन, श्रीलंका को Live मैच में किस बात की मिली सजा, देखें Video

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में श्रीलंका और नीदरलैंड्स (Sri Lanka vs Netherlands) के बीच मैच में एक हैरतअंगेज कारनामा देखने को मिला.

Profile

SportsTak

श्रीलंका vs नीदरलैंड्स

श्रीलंका vs नीदरलैंड्स

Highlights:

श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच दिखा गजब का कारनामाश्रीलंकाई खिलाड़ी ने मैच के बीच की बड़ी गलती

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का रोमांच पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोल रहा है. जिसमें श्रीलंका और नीदरलैंड्स (Sri Lanka vs Netherlands) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच के दौरान के ऐसा नजारा देखने को मिला जो क्रिकेट जगत में बहुत ही कम देखने को मिलता है. जबकि वर्ल्ड कप इतिहास में तो शायद ही ऐसा पहले कभी देखने को मिला है. श्रीलंकाई टीम जब फील्डिंग कर रही थी. तभी उसके विकेटकीपर कुसल मेंडिस एक बड़ी गलती कर बैठे. जिसकी सजा श्रीलंका को पांच रन के रूप में भुगतनी पड़ी. इस दौरान नीदरलैंड्स के बल्लेबाज ने न शॉट मारा और न ही गेंद बाउंड्री के पार गई. जिसका वीडियो आईसीसी ने जारी किया है.

 

43वें ओवर में श्रीलंका पर लगी पेनल्टी 


दरअसल, लखनऊ के मैदान में श्रीलंका की टीम पहले गेंदबाजी कर रही थी. इस दौरान पारी के 43वें ओवर में श्रीलंका के चमिका करुणारत्ने गेंदबाजी करने आए. तभी उनकी दूसरी गेंद पर नीदरलैंड्स का बल्लेबाज शॉट नहीं लगा सका तो विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस गेंद को ठीक से कलेक्ट नहीं कर सके. मेंडिस के पैर से लगकर गेंद मेंडिस के हेलमेट पर जा लगी और रुक गई. इस तरह श्रीलंकाई विकेटकीपर के हेलमेट पर गेंद के लगने से श्रीलंका की टीम को सजा के रूप में 5 रनों का भुगतान करना पड़ा. जबकि नीदरलैंड्स के खाते में 5 रन अतिरिक्त जुड़ गए. इसी घटना का वीडियो सामने आया है.

 

 

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

नीदरलैंड्स ने बनाए 262 रन 


वहीं मैच की बात करें तो साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट की 70 रनों की पारी के दमपर नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए ऑलआउट होने तक 49.4 ओवरों में 262 रन बनाए. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक चार-चार विकेट दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा ने चटकाए. इसके जवाब में श्रीलंका ने खबर लिखे जाने तक 20.3 ओवर में तीन विकेट पर 114 रन बना डाले थे. जहां से श्रीलंका की टीम को जीत के लिए 149 रन और बनाने थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs NZ : हार्दिक पंड्या की जगह टीम इंडिया में किसकी होगी एंट्री, रोहित की बढ़ी टेंशन, जानें भारत की कैसी होगी Playing 'XI'!

'IND vs PAK मैच में रोहित शर्मा ने दिल-दिल पाकिस्‍तान बजाने से DJ को किया था मना', पूर्व इंग्लिश कप्‍तान का हैरान करने वाला बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share