सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने पर बवाल, इन दो खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में हारने के बाद अब टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना गया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप में हरायाटी20 टीम इंडिया के कप्तान बने सूर्यकुमार

ऑस्ट्रेलिया के सामने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में हारने के बाद अब टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. वर्ल्ड कप में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं करने वाले सूर्यकुमार यादव को जब टी20 टीम इंडिया का कप्तान चुना गया तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. जबकि इसके अलावा दो धाकड़ खिलाडियों को बुरी तरह से नजर अंदाज भी किया गया.


संजू और चहल को किया नजरअंदाज 


सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,रवि बिश्नोई जैसे स्पिनरों को चुना गया. लेकिन टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 की टीम से नजरअंदाज किए जाने वाले युजवेंद्र चहल को फिर से बाहर रखा गया. जबकि इस टीम से संजू सैमसन को भी बाहर रखा गया. जिसके चलते फैन्स इन दोनों खिलाड़ियों को न शामिल किये जाने से जहां काफी निराश हैं. बल्कि सूर्यकुमार यादव पर भी सवाल उठा डाले.

 


इस कारण सूर्यकुमार पर उठे सवाल 


सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में जब उनकी जरूरत पड़ी. उस समय भी सूर्यकुमार यादव कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि  वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं आई. यही कारण है कि फैंस सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दिए जाने पर सवाल उठा रहे हैं. जबकि भारत को एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जिताने वाले ऋतूराज गायवाड़ को टी20 की कप्तानी से दूर रखा गया.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 23 नवम्बर से होगा जबकि अंतिम मुकाबला तीन दिसम्बर को खेला जाएगा. अब वर्ल्ड कप में मिली हार दे दुःख को टीम इंडिया टी20 सीरीज जीतकर कुछ कम करना चाहेगी.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share