भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच पांच महीने से चले आ रहे गिले-शिकवे दूर हो गए. वर्ल्ड कप 2023 में भारत अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में दोनों ने हाथ मिलाए और एक दूसरे को गले लगाते हुए दूरियां खत्म की. विराट कोहली नवीन उल हक के बीच आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व लखनऊ सुपर जायंट्क के मुकाबले में टकराव हुआ था. तब दोनों ने जबरदस्त तनातनी देखी थी. इसके बाद दोनों का झगड़ा सोशल मीडिया तक पहुंच गया था. नवीन फिर जब भी भारत में खेलते थे तो दर्शक कोहली-कोहली के नारे लगाकर उन्हें चिढ़ाते थे. ऐसा वर्ल्ड कप 2023 के नौवें मुकाबले में भी देखा गया. तब नवीन बैटिंग के लिए आए थे तब दर्शकों ने कोहली-कोहली के नारों से स्टेडियम गूंजा दिया था.
ADVERTISEMENT
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय पारी के 25वें ओवर के आसपास विराट और नवीन के हाथ मिलाने की घटना हुई. जब कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए और श्रेयस अय्यर मैदान में आ रहे थे तब दोनों ने पहले हाथ मिलाए. फिर कुछ देर बात की. अफगान पेसर ने कुछ कहा जिसे सुनकर कोहली हंस दिए. फिर कोहली ने उन्हें गले लगा लिया. इसके साथ ही पांच महीने से चली आ रही तनातनी समाप्त हो गई. कोहली-नवीन की गर्मजोशी ने दर्शकों का मन भी खुश किया और उन्होंने भी जोरदार शोर के साथ दोस्ती पर मुहर लगाई.
कैसे शुरू हुआ था नवीन-कोहली का झगड़ा
आईपीएल 2023 में आरसीबी-लखनऊ के बीच मई में मुकाबला हुआ था. लखनऊ की मेजबानी वाले मैच में कोहली काफी आक्रामक अंदाज में थे. उन्होंने लखनऊ के कई खिलाड़ियों को स्लेज किया. जब नवीन बैटिंग के लिए गए तब वह भी इसका शिकार बने. मैच के बाद जब टीमें हाथ मिलाती हैं तब इनकी तनातनी बढ़ गई. नवीन ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. बाद में यह झगड़ा कोहली और गौतम गंभीर तक चला गया. इसने बड़ा रूप ले लिया और कोहली गंभीर में झगड़ा हुआ. बाद में इन दोनों को बीसीसीआई से सजा मिली.
इस घटना के बाद नवीन और कोहली के बीच झगड़ा सोशल मीडिया पर चला गया. कोहली ने लखनऊ की हार वाले मैच पर आम खाते हुए इंस्टा स्टोरी डाली. फिर नवीन ने भी ऐसा ही किया. इसके चलते नवीन-कोहली के मुद्दे पर आम के मीम्स वायरल हो गए.
नवीन कर चुके हैं संन्यास का ऐलान
नवीन वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. 50 ओवर फॉर्मेट में वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट है. उन्होंने वर्ल्ड कप से ठीक पहले यह ऐलान किया था. इस तरह से नवीन भारत के खिलाफ आखिरी बार वनडे मुकाबला खेल रहे हैं. नवीन अभी केवल 24 साल के हैं लेकिन उनके संन्यास के फैसले ने चौंकाया. हालांकि अफगान टीम उम्मीद कर रही है कि वह इस फैसले पर विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें
IND vs AFG: रोहित शर्मा ने फील्डिंग में की गड़बड़ी, अफगानिस्तान के कप्तान ने अंपायर से की शिकायत तो भारत को मिली सजा
24 मैच में 870 रन ठोकने और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड को फोड़ने के बाद भी जिसे नहीं मिली टीम, उसे अब बड़ी टी20 लीग ने दिया मौका
IND vs PAK : मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान से मिल रही मदद, शतक जड़ने से पहले किया था फोन, भारत के खिलाफ मैच से पहले हुआ खुलासा