Wide Ball Controversy : 'अंपायर की गलती...', विराट कोहली के शतक से पहले वाइड गेंद विवाद पर पाकिस्तान के वसीम अकरम ये क्या कह गए?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली (Virat Kohli Cnetury) के शतक से पहले वाली वाइड गेंद पर वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

विराट कोहली, रिचर्ड केटलब्रॉ और वसीम अकरम

विराट कोहली, रिचर्ड केटलब्रॉ और वसीम अकरम

Highlights:

भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से दी मातविराट कोहली के शतक से पहले वाइड गेंद पर क्या कह गए वसीम अकरम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत ने जहां बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को सात विकेट से हराया. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जब शतक से तीन रन दूर थे और भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. इसी दौरान बांग्लादेश के स्पिनर नसुम अहमद ने एक गेंद लेग स्टंप की तरफ बाहर फेंकी. जिसे सभी वाइड कह रहे थे. लेकिन मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने इसे वाइड नहीं दिया. जिस पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी बड़ा बयान दे डाला है.

 

वाइड गेंद और क्या बोल गए वसीम अकरम ?


पाकिस्तान के 'ए' स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि जाहिर सी बात है कि ये अंपायर की गलती थी. क्योंकि वह निश्चित तौरपर वाइड गेंद थी. पैनल में बैठे पाकिस्तान के अन्य पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने कहा कि जब गेंदबाज बॉल को डिलीवर कर देता है. उसके बाद अगर बल्लेबाज क्रीज पर इधर-उधर होता है तो गेंद फिर वाइड नहीं दी जाती है. लेकिन कोहली कहीं भी नहीं हिले थे. वह अपनी जगह पर ही थे. इसलिए ये अंपायर की गलती है. वसीम ने आगे फिर इस मुद्दे पर बात करने से मना कर दिया और कहा कि इस पर बात करने से कोई फायदा नहीं है.

 

 

 

कोहली ने शतक से किया धमाका 


वहीं कोहली ने पहली गेंद के बाद दूसरी गेंद डॉट खेली और तीसरी गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़कर ना सिर्फ भारत को जीत दिलाई. बल्कि वर्ल्ड कप में रनों का चेज करते हुए अपने करियर का पहला शतक भी जड़ा. कोहली की 103 रनों की नाबद पारी से भारत ने 41.3 ओवरों में तीन विकेट पर 261 रन बनाकर बांग्लादेश को सात विकेट से हार का स्वाद चखाया. बांग्लादेश की टीम भारत के सामने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 256 रन ही बना सकी थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share