साल 2025 के अंत में इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एशेज सीरीज खेलनी है. इसके चलते इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया जाकर उसकी सरजमीं पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के लिए एक बड़ी शर्त रखी. हेडन का मानना है कि अगर जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में आकर टेस्ट शतक नहीं लगाया तो वह मैदान में नंगे होकर घूमेंगे. पिता की इस अजीबी गरीब शर्त पर अब बेटी का रिएक्शन भी सामने आया है.
ADVERTISEMENT
मैथ्यू हेडन ने क्यों कहा ऐसा ?
दरअसल, जो रूट की बात करें तो अभी तक उनके नाम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक भी शतक दर्ज नहीं है. रूट टेस्ट क्रिकेट में 158 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 39 टेस्ट शतक दर्ज हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वह सेंचुरी जड़कर बल्ला नहीं उठा सके. इस तरह रूट का टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन देखते हुए मैथ्यू हेडन ने एक बड़ी शर्त रख दी. हेडन ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया आकर अगर शतक नहीं लगाते हैं तो वह नंगे होकर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के चारो ओर घूमेंगे. हेडन का ये बयान सोशल मीडया में तेजी से वायरल हो रहा है.
हेडन की बेटी ने क्या कहा ?
वहीं पिता का बयान जब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ तो हेडन की बेटी ग्रेस हेडन ने भी जबर्दस्त रिप्लाई दिया. तमाम लीग्स में स्पोर्ट्स प्रेजेंटर का कम करने वाली ग्रेस हेडन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जो रूट इस बार ऑस्ट्रेलिया में अपने शतक के सूखे को खत्म जरूर करेंगे. यानि इस शर्त में वह अपने पिता के साथ खड़ी हैं.
सचिन तेंदुलकर के ठीक पीछे जो रूट
वहीं जो रूट की बात करें तो इस साल वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने अपने घरेलू मैदान में तीन टेस्ट शतक जड़े. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शतक ठोका. इतना ही नहीं जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में अब रूट 13543 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं. उनसे आगे 15921 रनों के साथ सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. इस तरह रूट ऑस्ट्रेलिया में शतक का सूखा समाप्त करने के साथ सचिन तेंदुलकर को भी भविष्य में पछाड़ना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच को लेकर IPL चेयरमैन अरुण धूमल का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर सरकार ने...
Asia Cup 2025: शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत टीम इंडिया के इन प्लेयर्स ने दिया ब्रोंको टेस्ट, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कोच ने फिटनेस को लेकर जानें क्या कहा?
ADVERTISEMENT