ENG vs AFG: शतक से चूके गुरबाज, मगर 21 साल के अफगान बल्‍लेबाज ने ले ली वर्ल्‍ड चैंपियन की खबर

21 साल के अफगान बल्‍लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अकेले ही वर्ल्‍ड चैंपियन की खबर ले ली. गुरबाज ने आक्रामक बल्‍लेबाजी की और 33 गेंदों पर फिफ्टी लगाई.  

Profile

किरण सिंह

रहमानुल्लाह गुरबाज की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी

रहमानुल्लाह गुरबाज की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी

Highlights:

रहमानुल्लाह गुरबाज शतक से चूकेगुरबाज ने बनाए 80 रन

अफगानिस्‍तान के 21 साल के बल्‍लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने अकेले वर्ल्‍ड चैंपियन इंग्‍लैंड की अच्‍छे से खबर ले ली. हालांकि वो शतक से चूक गए, मगर उनकी बल्‍लेबाजी ने हर किसी का दिल जीत लिया. इंग्‍लैंड और अफगानिस्‍तान की टीम वर्ल्‍ड कप के 13वें मुकाबले में आमने-सामने है. इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्‍तान को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया. अफगान के सामने वर्ल्‍ड चैंपियन इंग्‍लैंड की चुनौती है, मगर अफगान ने शुरुआत ही ताबड़तोड़ कर डाली.  

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

गुरबाज शतक के काफी करीब पहुंच गए थे, मगर 80 रन पर वो रन आउट हो गए. उनके रन आउट ने फैंस ने दिल तोड़ दिया. वो खुद निराश मन से पवेलियन लौटे. भले ही वो शतक से चूक गए, मगर इंग्‍लैंड की खबर लेने में सफल रहे. गुरबाज ने इंग्‍लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. पहली ही गेंद से उन्‍होंने आक्रामक बल्‍लेबाजी की और 33 गेंदों पर फिफ्टी लगाई. उन्‍होंने आदिल रशीद, मार्क वुड, सैम करन जैसे स्‍टार गेंदबाजों की गेंदों पर जमकर चौके छक्‍के उड़ाए.

 

 

 

अफगान की शानदार शुरुआत

 

गुरबाज ने अपना अर्धशतक भी रशीद की गेंद पर जोरदार चौका लगाकर पूरा किया था. उनकी कमाल की बल्‍लेबाजी के दम पर अफगानिस्‍तान ने शानदार शुरुआत की. 16 ओवर तक इंग्‍लैंड अफगानिस्‍तान को एक भी झटका नहीं दे पाया. अफगान टीम ने बिना विकेट गंवाए 111 रन बना लिए थे. हालांकि इसके बाद अगले 3 ओवर में अफगान टीम के 3 विकेट गिर गए.  इब्राहिम जादरान 17वें ओवर की चौथी गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 19वें ओवर में रहमत और फिर अगली गेंद पर गुरबाज रन आउट हो गए. गुरबाज ने 57 गेंदों में 89 रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने 8 चौके और 4 छक्‍के लगाए. ये उनके वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक है. 
 

ये भी पढ़ें

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए घर से आई अच्छी खबर, वर्ल्ड कप 2023 का बिगड़ा गणित सुधारने आ रहा है सूरमा खिलाड़ी

बाबर आजम को साथी खिलाड़ी ने ही घेरा, साथ में वर्ल्ड कप खेल चुके दिग्गज ने कहा- कप्तानी छोड़ दो

IND vs PAK मैच ने ध्वस्त किए क्रिकेट देखने के सभी रिकॉर्ड्स, आईपीएल 2023 फाइनल का कीर्तिमान जमींदोज़

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share