बड़ी खबर: World Cup 2023 का आएगा नया शेड्यूल, 3 देशों ने की मांग, जय शाह ने बताया क्या बदलाव होगा

वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा. टूर्नामेंट में खेलने वाले तीन देशों ने इसको लेकर आईसीसी से मांग की है. हालांकि केवल वर्ल्ड कप मैचों की तारीखों में ही बदलाव होगा. मैचों के वेन्यू (मैदान) को लेकर कोई तब्दीली नहीं होगी. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बीसीसीआई की 27 जुलाई को मीटिंग के बाद यह जानकारी दी. पहले खबर आई थी कि भारत और पाकिस्तान के 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले की तारीख में बदलाव होगा. सुरक्षा एजेंसियों ने 15 अक्टूबर को मैच को लेकर आगाह किया था. उनका कहना था कि 15 से नवरात्रि शुरू होगी ऐसे में शहर में भीड़ काफी रह सकती है. इस लिहाज से अगर मैच को पहले कर लिया जाए तो बेहतर रहेगा.

 

जय शाह ने बताया कि संशोधित वर्ल्ड कप शेड्यूल एक-दो दिन के अंदर जारी कर दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किन देशों की ओर से शेड्यूल में बदलाव की मांग की गई है. उन्होंने कहा, 'अगर किसी टीम के मैचों में छह दिन का अंतराल होगा तो उसे चार-पांच का किया जाएगा. पिक्चर तीन-चार दिन में साफ हो जाएगी. बदलाव आईसीसी से बातचीत के साथ होगी.' इस बार वर्ल्ड कप का शेड्यूल काफी देरी से जारी हुआ था और अब इसमें फिर से बदलाव करना पड़ा रहा है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले 100 दिन पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में शेड्यूल का ऐलान किया गया था. इससे पहले कभी भी इतनी देरी से शेड्यूल जारी नहीं हुआ था. 2019 और 2015 में करीब साल-डेढ़ साल पहले शेड्यूल जारी हुआ था.

 

दर्शकों को फ्री में पीने का पानी मिलेगा!

 

जय शाह ने बताया कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान दर्शकों को फ्री में पीने का पानी मुहैया कराए जाने पर काम हो रहा है. इसके लिए आईसीसी पार्टनर कोका कोला से बात की जा रही है. भारतीय स्टेडियमों में दर्शकों की सुविधा के मसले पर बीसीसीआई निशाने पर रहा है. देखा गया है कि मैचों के दौरान पानी की कीमतें आसमान छूने लगती है. साथ ही बाहर से पानी ले जाने की अनुमति नहीं होती है. इस वजह से दर्शकों को भारी परेशानी होती है.

 

बीसीसीआई की 27 जुलाई की मीटिंग में वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे मैदानों के नवीनीकरण के मसले पर भी चर्चा हुई. इस दौरान स्टेडियम की मेंटीनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर रहा. भारतीय बोर्ड ने स्टेडियमों में सुधार और उन्हें दर्शकों के लिहाज से आरामदेह बनाने के लिए पिछले दिनों मोटा बजट जारी किया था. 
 

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह किस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी? जय शाह ने दी बड़ी जानकारी
SL vs PAK: पाकिस्तान ने 4 दिन के अंदर श्रीलंका को धूल चटाई, घर में दी करारी शिकस्त, बाबर की सेना पारी और 222 रन से जीती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share