वर्ल्ड कप 2023 में भारत इकलौता देश है जिसने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अभी तीन स्थान खाली है और आठ टीमों के बीच इनके लिए संघर्ष है. भारतीय टीम ने अपने सातों मैच जीते हैं और वह 14 अंक ले चुका है. वहीं केवल बांग्लादेश ही ऐसी टीम है जो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई है. इस तरह से आठ टीमों के पास अभी भी मौका है. हालांकि इनमें से कुछ को दूसरी टीमों के नतीजों के भरोसे भी रहना होगा. वर्ल्ड कप की लीग स्टेज में अब केवल 11 मैच ही बाकी बचे हैं. अभी भारत के बाद साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका के टॉप-चार में शामिल हैं. लेकिन बीच में तीन टीमें आठ-आठ तो एक छह और दो चार-चार अंक लेकर जूझ रही हैं. अब जान लेते हैं किस टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए कैसा गणित चाहिए होगा.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका
अभी दूसरे नंबर पर है. टीम ने सात मुकाबले खेले हैं और इनमें से छह जीते व एक हारा है. उसके बाकी दो मैच भारत (5 नवंबर) और अफगानिस्तान (10 नवंबर) से हैं. इन दोनों में से एक भी मैच जीतने पर वह सेमीफाइनल में दाखिल हो जाएगा. दोनों मैच हारने पर भी नेट रन रेट के जरिए उसे अंतिम-4 का टिकट मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया
छह में से चार मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है. उसे इंग्लैंड (4 नवंबर), अफगानिस्तान (7 नवंबर) और बांग्लादेश (11 नवंबर) से खेलना है. ये तीनों जीत गया तो सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी. तीन में से दो जीतने पर बेहतर नेट रन रेट भी चाहिए होगी. तीन में से दो हारने पर उसका मामला फंस सकता है. तब कई तरह की पेचीदगियों का सामना करना होगा.
न्यूजीलैंड
सात में से चार मुकाबले जीते और तीन हारे हैं. अभी चौथे नंबर पर है. उसे 4 नवंबर को पाकिस्तान और 9 नवंबर को श्रीलंका से खेलना है. अगर पाकिस्तान को हरा दिया तो सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो जाएगा. तब पाकिस्तान, इंग्लैंड, नेदरलैंड्स और श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे क्योंकि यह टीमें अधिकतम आठ अंक ही ले पाएंगी और न्यूजीलैंड के 10 पॉइंट हो जाएंगे. तब केवल भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया व अफगानिस्तान ही ऐसी टीमें होंगी जो 12 अंक तक जा सकती हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को आपस में एक मैच खेलना है.
पाकिस्तान
बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने सात में से अभी तक तीन ही मैच जीते हैं. उसे 4 नवंबर को न्यूजीलैंड और 11 को इंग्लैंड से खेलना है. दोनों मैच जीतने के साथ ही बेहतर रन रेट भी सेमीफाइनल में जाने के लिए चाहिए होगी. अगर एक मैच हार जाता है तब उसे ऑस्ट्रेलिया को सभी तीन, न्यूजीलैंड को दो, अफगानिस्तान को दोनों मैच हारने की उम्मीद लगानी होगी जो बहुत मुश्किल काम लग रहा है. उसे हर हाल में अब जीत चाहिए. सबसे पहले उसके सामने कीवी टीम की ही चुनौती है. इस मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड की नेट रन रेट से ऊपर जाने के लिए कम से कम 83 रन या 35 ओवर के अंदर जीतना होगा.
अफगानिस्तान
सात में से चार मैच जीतकर अभी पांचवें नंबर पर है. उसे अगर आखिरी दोनों मैच में जीत मिलती है तो अंतिम-चार में पक्का जगह मिल जाएगी. ऐसा नहीं होता है तो टीम का सपना टूट सकता है.
बाकी बची टीमों में इंग्लैंड, श्रीलंका और नेदरलैंड्स के पास बाकी बचे सभी मैच जीतने के साथ ही बाकी टीमों के नतीजों के भी अपने पक्ष में रहने की उम्मीद करनी होगी. इस दौरान नेट रन रेट भी काफी अहम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
कभी धोए बर्तन तो कभी स्कूल से निकाला गया, मां के खिलाफ जाकर बल्ला उठाने वाले इशान, जानें कैसे बने टीम इंडिया की शान
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीत के बाद पाकिस्तान को छेड़ा, रिफ्यूजी को निकालने पर बोले- जो दर्द...
'Whatsapp चैट लीक हो या फिर कोई दे इस्तीफा...', पाकिस्तान के न्यूजीलैंड पर जीत का माइकल वॉन ने ये कैसा फ़ॉर्मूला दे डाला?