भारत के खिलाफ डेब्यू में धूम मचाने वाले ने टेस्ट के लिए मारी T20 क्रिकेट को ठोकर, बड़े प्लेयर्स से सजी लीग छोड़ी
इन दिनों जहां दुनियाभर में टी20 लीग ने धूम मचा रखी है. प्लेयर्स टी20 क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टेस्ट और वनडे तक छोड़ रहे हैं, ऐसे समय में डेविड ने टी20 लीग को छोड़ दिया और वो भी टेस्ट के लिए.