World Cup 2023 : टीम इंडिया को मिली चेतावनी! न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने अफगानिस्तान को हराकर ये क्या कह दिया ?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान को 149 रनों से हराने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को चेताया.

Profile

SportsTak

टॉम लाथम और टीम इंडिया के खिलाड़ी

टॉम लाथम और टीम इंडिया के खिलाड़ी

Highlights:

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हरायान्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने भारत को चेताया

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है. लेकिन न्यूजीलैंड ने जैसे ही अपने चौथे मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह 149 रनों से हराया. इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने आने वाले दिनों में भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर अभी से बड़ी चेतावनी दे डाली है. टॉम लाथम ने मैच के बाद आगामी भारत के सामने मैच को लेकर कहा कि कोई भी टीम हो हमारी जीत का मूमेंटम इसी तरह जारी रहेगा.

 

भारत को लेकर क्या बोल गए टॉम लाथम ?


इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में सनसनी फैला डाली थी. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने जब अफगानिस्तान को चेन्नई के मैदान में बुरी तरह 149 रनों से धोया तो उनके कप्तान टॉम लाथम बड़ी बात बोल गए. टॉम लाथम ने आगामी भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले को लेकर कहा कि हम अभी वर्ल्ड कप में मैच दर मैच बढ़िया तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. अभी हमारे पास करीब एक सप्ताह बाकी है. जिसके बाद हम भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाले हैं. उन टीमों के खिलाफ भी हम इसी अंदाज से जीत का मूमेंटम जारी रखेंगे.

 

न्यूजीलैंड का भारत से कब होगा सामना 


वर्ल्ड कप में अभी तक न्यूजीलैंड का विजयी अभियान जारी है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड, उसके बाद नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अब अफगानिस्तान को हराकर जीत का चौका लगा डाला है. अब न्यूजीलैंड की टीम अपना अगला मुकाबला 22 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलेगी. जबकि इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. न्यूजीलैंड की जीत का मूमेंटम जारी रहा तो अगली दो जीत उसे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की राह तक भी ले जा सकती है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share