World Cup 2023 Tickets: वर्ल्ड कप 2023 के दिल्ली में होने वाले मैचों की टिकटों की संभावित कीमत सामने आई हैं. इसके तहत 750 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक की कीमत टिकटों की होगी. स्पोर्ट्स तक को यह जानकारी मिली है. दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी करेगा. इसमें एक मैच भारतीय क्रिकेट टीम का भी होना है जो अफगानिस्तान से है. दिल्ली भारत अफगानिस्तान मैच की मेजबानी 11 अक्टूबर को करेगा और यह दिन-रात का मुकाबला रहेगा. इस मैच की टिकटों की कीमत बाकी मैचों से ज्यादा रहेगी. इसके लिए टिकट बुकिंग 31 अगस्त से शुरू होगी.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन जिन वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेगा उसके लिए उसने टिकटों की कीमत तय कर दी है. इसे मंजूरी के लिए बीसीसीआई को भेजा गया है. डीडीसीए अपनी मेजबानी वाले मैचों के लिए अधिकतम 18 से 20 हजार प्रति टिकट वसूलेगा. दिल्ली में टिकटों की न्यूनतम कीमत 750 से 1500 रुपये के बीच रखी गई है. डीडीसीए अधिकारी ने टिकटों की कीमत को लेकर स्पोर्ट्स तक से कहा, भारत-अफगानिस्तान मैच की टिकटों की कीमत में बदलाव होगा.
25 अगस्त से शुरू होगी वर्ल्ड कप मैचों की टिकट बुकिंग
वर्ल्ड कप मैचों के दौरान दर्शकों को पीने का पानी मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई और आईसीसी ने बात की है. दिल्ली के स्टेडियम में टूर्नामेंट से पहले नए वॉशरूम में बनाए गए हैं जिससे दर्शकों को कोई दिक्कत न हो. वर्ल्ड कप टिकट लेने के लिए इस बार पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. 25 अगस्त से भारत को छोड़कर बाकी टीमों के मैचों की टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी.
दिल्ली में होने वाले मैचों की टिकटों की कीमत
मार्की टिकट्स- 18 से 20 हजार रुपये
कॉर्पोरेट बॉक्स- 15 हजार रुपये
ओटीएच- पांच से छह हजार रुपये
हिल बी- 4500 रुपये
लोकल टिकट- 750-1500 रुपये
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड इंग्लैंड मैच से होगा. भारत इसमें अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को खेलेगा. वर्ल्ड कप फाइनल 19 नवबंर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यह टूर्नामेंट 45 दिन चलेगा और कुल 48 मैच खेले जाएंगे.
दिल्ली में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 मैचों का शेड्यूल
साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका- 7 अक्टूबर
भारत vs अफगानिस्तान- 11 अक्टूबर
इंग्लैंड vs अफगानिस्तान- 15 अक्टूबर
ऑस्ट्रेलिया vs नेदरलैंड्स- 25 अक्टूबर
बांग्लादेश vs श्रीलंका- 6 नवंबर
वर्ल्ड कप 2023 टिकट बुकिंग शेड्यूल
25 अगस्त - भारत के अलावा बाकी टीमों के अभ्यास व मुख्य मैचों के टिकट के लिए विंडो खुलेगी.
30 अगस्त: गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में भारत के अभ्यास मैच के टिकट के लिए विंडो खुलेगी
31 अगस्त: भारत के चेन्नई (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर), दिल्ली (बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर) और पुणे (बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर) मैच के लिए टिकट मिलेंगे.
1 सितंबर : भारत के धर्मशाला (बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर), लखनऊ (बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर) और मुंबई (बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर) में होने वाले मैच के लिए टिकट मिलेंगे.
2 सितंबर: भारत के कोलकाता (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर) और बेंगलुरु (बनाम नीदरलैंड, 12 नवंबर) में होने वाले मैच के लिए टिकट मिलेंगे.
3 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट मिलेंगे.
15 सितंबर: सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के टिकट मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
Harry Brook Century: इंग्लैंड वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं मिली जगह तो ठोका The Hundred का सबसे तेज शतक, टीम फिर भी हारी, हो गई बाहर
Heath Streak: जिम्बाब्वे के धाकड़ खिलाड़ी का कैंसर से निधन, IPL में इन दो टीमों को दी थी कोचिंग