Afghanistan Squad: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान, राशिद खान को सौंपी कप्तानी, IPL के सितारों की भरमार

अफगानिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में कुछ नए सितारों को शामिल किया गया है तो अनुभवी चेहरों को भी जगह दी गई है. जानिए किस-किस खिलाड़ी का सेलेक्शन हुआ.

Profile

Shakti Shekhawat

राशिद खान और मोहम्मद नबी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे.

राशिद खान और मोहम्मद नबी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे.

Highlights:

राशिद खान टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के कप्तान होंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान का पहला मैच युगांडा से है.

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. राशिद खान की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. टीम में छह ऑलराउंडर, चार बल्लेबाज और पांच स्पेशलिस्ट बॉलर हैं. अफगानिस्तान टीम में चुने गए 15 में से आठ खिलाड़ी अभी अलग-अलग आईपीएल टीमों के साथ जुड़े हुए हैं. टीम में छह ऑलराउंडर है जिनमें राशिद के साथ अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत और नांग्याल खरोटी शामिल हैं. टीम में स्पिन विभाग में राशिद के साथ नूर अहमद और मुजीब उर रहमान हैं. साथ ही नबी का भी सहयोग रहे. पेस बॉलिंग में नवीन उल हक इकलौते दाएं हाथ के पेसर हैं. फजल हक फारुकी और फरीद अहमद के रूप में दो बाएं हाथ के पेसर हैं.


2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की कमान संभालने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी को जगह नहीं मिल पाई है. इसी तरह से तूफानी ओपनर हजरतुल्लाह जजाई रिजर्व का हिस्सा हैं. उनके साथ सदीक अटल और मोहम्मद सलीम भी रिजर्व में हैं.

अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप सी में है. उसके साथ न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज के रूप में दो टेस्ट प्लेइंग टीमें हैं तो युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के रूप में दो नई टीमें भी हैं. अफगानिस्तान का पहला मैच तीन जून को युगांडा के साथ है.

 

 

अफगानिस्तान में दो युवा सितारे

 

20 साल के खरोटी ने अभी तक तीन ही टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. उन्होंने डेढ़ महीने पहले ही आयरलैंड सीरीज से डेब्यू किया था. इस सीरीज में उन्होंने 5.90 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए थे. 2020 और 2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने वाले युवा कीपर मोहम्मद इशाक को भी स्क्वॉड में जगह मिली है. 19 साल के इस खिलाड़ी ने चार टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. 

 

अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड


राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत, नांग्याल खरोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद मलिक.

 

रिजर्व- सदीक अटल, हजरतुल्लाह जजाई, सलीम साफी. 

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup India Squad : टी20 वर्ल्ड कप से लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या उपकप्तान, एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की वापसी, केएल राहुल को जगह नहीं
England T20 WC Squad: वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, जॉश बटलर की कप्तानी में टी20 क्रिकेट के चार खूंखार बल्लेबाज शामिल, अब गेंदबाजों की खैर नहीं
न्‍यूजीलैंड की 15 सदस्‍यीय T20 World Cup 2024 टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share