बड़ी खबर: हारिस रऊफ ने फैंन से लड़ाई के बाद मांगी माफी, ये तेरा इंडिया नहीं है बयान पर दी सफाई, कहा- गलती हो गई

Haris Rauf: हारिस रऊफ से पाकिस्तानी टीवी एंकर ने बात की और कहा है कि जो भी हुआ वो गलत था और मैंने सबकुछ गुस्से में किया. मुझे भारत का नाम नहीं लेना चाहिए था.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

गेंदबाजी के दौरान हारिस रऊफ

गेंदबाजी के दौरान हारिस रऊफ

Story Highlights:

Haris Rauf: हारिस रऊफ को लेकर अहम खुलासा हुआ हैHaris Rauf: रऊफ ने टीवी एंकर से कहा कि सबकुछ गुस्से में हुआ

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो मंगलवार शाम से काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो कुछ पाकिस्तानी फैंस से बहस करते और लड़ते दिख रहे हैं. वहीं उनसे ये गलती भी हुई जब उन्होंने पाकिस्तानी फैन को भारतीय बता दिया. इस वीडियो पर अब तक कई अलग अलग रिएक्शन आ चुके हैं वहीं रऊफ भी अपनी सफाई दे चुके हैं. लेकिन अब रऊफ ने अपनी गलती मान ली है और ये तेरा इंडिया नहीं है बयान पर भी अपनी बात रखी है.

 

54 सेकेंड का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखा कि हारिस रऊफ अपनी पत्नी के साथ टहल रहे थे. तभी एक फैन ने कुछ कहा और हारिस भड़क उठे. इसके बाद हारिस गुस्से में तेजी से उस फैन को मारने के लिए गए. इस पर उनकी पत्नी ने उनका हाथ पकड़ा लेकिन हारिश नहीं माने. हालांकि बाद में लोगों के बीच में आने के बाद मामला शांत हुआ.

 

 

 

रऊफ ने दी थी सफाई

 

हारिस ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर सफाई में कहा मैं इसे सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहता था लेकिन अब जब वीडियो बाहर आ चुका है तो मुझे लगता है कि इस स्थिति पर जवाब देना जरूरी है. एक सार्वजनिक हस्ती के तौर पर हमें लोगों के सभी तरह के फीडबैक का सामना करना होता है. वे हमारा समर्थन या आलोचना करने के हकदार हैं. लेकिन जब बात मेरे माता-पिता और मेरे परिवार की बात आती है तो मैं उसी हिसाब से जवाब देने में नहीं हिचकूंगा. लोगों और उनके परिवार के प्रति आदर-सम्मान जताना जरूरी है फिर चाहे किसी का कोई पेशा हो.

 

टीवी एंकर का बड़ा खुलासा

 

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने जहां हारिस रऊफ का समर्थन किया. वहीं कई ने इसे गलत बताया. लेकिन ये तेरा इंडिया नहीं है बयान पर भारतीय फैंस बुरी तरह भड़के हैं और रऊफ को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. इस बीच अब पाकिस्तान के टीवी एंकर वसीम बदामी ने इस मुद्दे पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि हारिस से उनकी बात हुई है.

 

बदामी ने कहा कि, हारिस के साथ उन्होंने बात की जिसमें क्रिकेटर ने अपनी गलती मानी और कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. वहीं उन्होंने भारत को लेकर भी बयान नहीं देना चाहिए था. उन्होंने साफ बताया कि वो पाकिस्तानी फैन ही था और सबकुछ गुस्से में हुआ. अंत में रऊफ ने यही कहा कि उन्हें इस तरह बिल्कुल नहीं करना चाहिए था.

 

बता दें कि पाकिस्तान की टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई. रऊफ भी टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए. इस गेंदबाज ने 6.73 की औसत के साथ कुल 7 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO

बड़ी खबर: शुभमन गिल की हो सकती है सर्जरी, NCA की मेडिकल टीम लेगी फैसला, चोट के बावजूद चुने गए थे T20 World Cup के लिए रिजर्व खिलाड़ी

T20 WC 2024: क्या केन विलियमसन का इंटरनेशनल करियर खत्म? जानें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न होने के बावजूद भी न्यूजीलैंड के लिए कैसे खेलेगा पूर्व कप्तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share