T20 World Cup: इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप में फिर यूरोपियन टीम को नहीं दे पाई मात, स्कॉटलैंड ने खोली बॉलिंग की पोल, जमकर कुटाई के बाद बारिश ने धोया मैच

इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप में किसी यूरोपियन टीम को नहीं हरा पाने का सिलसिला फिर से जारी रहा. उसने अभी तक चार बार यूरोपीय टीम का सामना किया है और तीन बार हार मिली है.

Profile

Shakti Shekhawat

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड मैच बारिश से धुल गया.

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड मैच बारिश से धुल गया.

Highlights:

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच में तीन बार बारिश ने दखल डाली.

स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड के सामने 10 ओवर में बिना नुकसान के 90 रन बनाए.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के अभियान का आगाज निराशाजनक रहा. जॉस बटलर की कप्तानी वाली टीम का पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया. स्कॉटलैंड के खिलाफ बारबडोस में हुए मुकाबले में बारिश ने कई बार दखल डाली जिसकी वजह से नतीजा नहीं निकल सका और दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े. इसके साथ ही इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप में किसी यूरोपियन टीम को नहीं हरा पाने का सिलसिला फिर से जारी रहा. इंग्लैंड ने अभी तक चार बार टी20 वर्ल्ड कप में यूरोपीय टीम का सामना किया है और तीन बार हार मिली है. इसके तहत उसे 2009 व 2014 में नेदरलैंड्स ने हराया था तो 2022 में आयरलैंड पीटा था.

 

ENG vs SCO T20 World Cup 2024 Scorecard

 

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ही आमने-सामने हुए. टॉस स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने जीता और बैटिंग चुनी. इसके बाद बारिश आ गई जिससे मैच शुरू होने में देरी हुई. हालांकि कुछ समय बाद मुकाबला शुरू हुआ और स्कॉटिश ओपनर्स जॉर्ज मंसी और माइकल जोंस ने तेजी से रन जुटाए. दोनों ने टीम का स्कोर 6.2 ओवर में 51 रन कर दिया. तब फिर से बारिश आ गई और काफी समय तक मैच रुका रहा.

 

स्कॉटलैंड की शानदार बैटिंग

 

जब बारिश रुकी तो इसे 10-10 ओवर का मैच कराने का फैसला किया गया. स्कॉटलैंड ने इसके तहत अपनी पारी के बाकी बची 22 गेंद खेली. इनमें 39 रन जुटाए गए. इससे स्कॉटलैंड की पारी बिना नुकसान के 90 रन के साथ खत्म हुई. मंसी ने 31 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 41 तो जोंस ने 30 गेंद में 45 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने भी चार चौके व दो छक्के लगाए. इंग्लैंड की तरफ से पांच बॉलर्स ने ओवर कराए लेकिन किसी को विकेट नहीं मिला. क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद सबसे महंगे रहे. स्कॉटलैंड की बैटिंग जैसे ही पूरी हुई फिर बारिश आ गई. इसके बाद कुछ इंतजार के बाद मैच को बेनतीजा घोषित किया गया.

 

अब इंग्लैंड का अगला मैच 8 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ है तो स्कॉटलैंड को 7 जून को नामीबिया से खेलना है. ये दोनों मैच बारबडोस में ही होंगे.
 

ये भी पढे़ं

वर्ल्ड कप 2023 की तरह दिल टूटा तो क्या करेंगे रोहित शर्मा? भारतीय कप्तान से जवाब मिला- मैंने बहुत सोचा और...
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में चार स्पिनर रखने पर इस जवाब से विरोधी टीमों को डराया, बोले- ...आपको आगे दिखेगा

Lok Sabha Results: दो क्रिकेटर और फुटबॉलर ने जीता लोक सभा चुनाव, BJP उम्मीदवारों को दी मात, हॉकी और एथलेटिक्स के सूरमा हारे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share