Hardik Pandya : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को अभ्यास मैच में बुरी तरह हराकर खिताबी जीत के दमदार संकेत दिए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए ऋषभ पंत ने जहां दमदार फिफ्टी ठोकी. वहीं आईपीएल 2024 सीजन में हार के साथ काफी कुछ झेलकर अमेरिका पहुंचे हार्दिक पंड्या रंग में नजर आए और उन्होंने 23 गेंदों में दो चौके व चार छक्के से 40 रनों की नाबाद पारी खेली. ऐसे में हार्दिक पंड्या ने बताया कि कैसे वह खुद के भीतर 16 साल वाले हार्दिक को याद करके अपने बुरे दौर को भुलाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?
वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हार्दिक पंड्या ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
मेरे विचार से सबसे जरुरी चीज ये है कि आपको जंग के मैदान में कभी भी अपने हथियार नहीं डालने चाहिए. जिंदगी में कठिन समय आते रहते हैं लेकिन अगर आप उनसे भागेंगे तो फिर आपको कभी वैसा फल नहीं मिलेगा, जिसको अपेक्षा होती है. मानता हूं कि मेरे लिए पिछला कुछ समय काफी बुरा रहा लेकिन मैंने इन सबके चलते अपने प्रोससे में जरा भी बदलाव नहीं किया. मैं पहले भी बुरे दौर से गुजर चुका हूं और इससे निकलना जानता हूं.
आईपीएल 2024 सीजन में फ्लॉप रहे हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने के लिए हार्दिक को जहां फैंस द्वारा जमकर बूइंग किया गया. इसके साथ ही हार्दिक बल्ले से 13 पारियों में 18 की लचर औसत से 216 रन ही बना सके. जबकि 12 पारियों में वह 11 विकेट ही ले सके. गेंद और बल्ले से फ्लॉप रहने के अलावा मुंबई के लिए पहली बार कप्तानी में भी हार्दिक कुछ ख़ास नहीं सके और उनकी टीम आईपीएल में सबसे निचेल पायदान पर रही.
16 साल के हार्दिक को करता हूं याद
इस तरह हार्दिक ने बुरे दौर से बाहर निकलने के तरीके को लेकर कहा,
मैं हमेशा खुद को बेहतर करने पर ध्यान देता हूं और 30 साल के हार्दिक के सामने इतनी कठिन चुनौती नहीं है. जितनी उसके पास 16 साल की उम्र में थी. इसलिए मैं जब भी मुश्किल दौर में होता हूं तो मैं 16 साल के हार्दिक से मन ही मन में सवाल करता हूं और प्रेरणा लेता हूं कि उस समय के आगे वर्तमान की चुनौतियां ज्यादा कठिन नहीं हैं. मुझे उसी 16 साल के हार्दिक से बुरे दौर में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
ये भी पढ़ें :-