IND vs AFG: रवींद्र जडेजा को मिला टीम इंडिया का सबसे खास सम्‍मान तो कोच राहुल द्रविड़ को गोद में उठाकर झूमे, ड्रेसिंग रूम का शानदार Video वायरल

अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के बेस्‍ट फील्‍डर को मेडल किसी मेहमान के हाथों से नहीं मिला, बल्कि इस बार हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बेस्‍ट फील्‍डर को मेडल दिया.  

Profile

किरण सिंह

मेडल के बाद कोच राहुल द्रविड़ को गोद में उठाते रवींद्र जडेजा

मेडल के बाद कोच राहुल द्रविड़ को गोद में उठाते रवींद्र जडेजा

Highlights:

IND vs AFG: रवींद्र जडेजा बने बेस्‍ट फील्‍डर

IND vs AFG: राहुल द्रविड़ ने जडेजा को दिया बेस्‍ट फील्‍डर का मेडल

भारत ने अफगानिस्‍तान को 47 रन से हरकार टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अपने सुपर 8 अभियान का शानदार आगाज किया. इस शानदार जीत के बाद भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया का सबसे खास सम्‍मान मिला. जिसके बाद वो हेड कोच राहुल द्रविड़ को गोद में उठाकर झूमे. अफगानिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में जडेजा को टीम इंडिया का बेस्‍ट फील्‍डर चुना गया और ड्रेसिंग रूम में उन्‍हें बेस्‍ट फील्‍डर का मेडल दिया गया. 

 

इस बार फील्डिंग मेडल सेरेमनी के लिए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कोई मेहमान नजर नहीं आया, बल्कि इस बार कोच ने मेडल दिया. जडेजा ने अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को पीछे छोड़कर इस मेडल को अपने नाम किया. अर्शदीप, पंत और अक्षर भी इस मेडल की रेस में थे. इसके बाद कोच द्रविड़ ने उन्‍हें मेडल पहनाया. कोच के हाथों से मेडल पहनने के बाद जडेजा उन्‍हें गोद में उठाकर झूम उठे. बेस्‍ट फील्‍डर का मेडल जीतने के बाद जडेजा ने कहा-

 

मेरे लिए ये मेडल  काफी अहम है और इस मेडल को हासिल करके मैं बहुत खुश हूं. मैं खासतौर से मोहम्‍मद सिराज से काफी प्रेरित हूं. वो बेस्‍ट फील्‍डर हैं. 

 

 

 

जडेजा ने इस मुकाबले में तीन कैच लिए. साथ ही तीन ओवर में 20 रन देकर एक विकेट भी लिया. भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अफगानिस्‍तान को 182 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में अफगान टीम 134 रन ही बना पाई. सूर्यकुमार यादव प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने 28 गेंदों में 53 रन बनाए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दोनों ने तीन- तीन विकेट लिए. बुमराह ने चार ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs BAN: पैट कमिंस को T20 World Cup 2024 की पहली हैट्रिक से ठीक पहले रिकी पॉन्टिंग ने क्‍यों दी सबसे खास ट्रॉफी?

पहले हिट विकेट, फिर रन आउट, एक गेंद पर दो बार आउट होने के बावजूद खेलता रहा पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज, जानें क्‍या कहते हैं नियम? Video

IND vs AFG: विराट कोहली ने जो 120 मैचों में किया, सूर्यकुमार यादव ने वो कमाल महज 64 मैचों में कर दिखाया, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share