IND vs CAN: बारिश के चलते मैच धुला तो राहुल द्रविड़ ने कनाडा के ड्रेसिंग रूम में पहुंच दिया सरप्राइज, भारतीय कोच को मिला स्पेशल तोहफा

IND vs CAN: भारत और कनाडा के बीच मुकाबला हो नहीं पाया और बारिश के चलते इसे रद्द कर दिया लेकिन द्रविड़ ने कनाडा के ड्रेसिंग रूम में पहुंच स्पेशल सरप्राइज दिया. द्रविड़ को इस दौरान गिफ्ट भी मिली.

Profile

Neeraj Singh

स्टेडियम के भीतर एंट्री करते राहुल द्रविड़

स्टेडियम के भीतर एंट्री करते राहुल द्रविड़

Highlights:

IND vs CAN: भारत और कनाडा के बीच बारिश के चलते मुकाबला रद्द हो गयाIND vs CAN: राहुल द्रविड़ ने कनाडा के ड्रेसिंग रूम में पहुंच सरप्राइज दिया

सुपर 8 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में मुकाबला खेलने वाली थी. लेकिन बारिश के चलते मुकाबला पूरी तरह रद्द हो गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया एक्सपेरिमेंट करना चाहती थी और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को चेक करना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. दूसरी तरफ कनाडा की टीम पहले ही सुपर 8 से बाहर हो चुकी है. ऐसे में टीम भारतीय टीम के खिलाफ खेलकर बेहतरीन अनुभव लेना चाहती थी लेकिन बारिश ने कनाडा के सपने पर पानी फेर दिया. दोनों टीमों के बीच बिना एक गेंद फेंके ही मैच को रद्द कर दिया गया.

 

 

 

कनाडा के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे द्रविड़

 

मैच के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कनाडा के खिलाड़ियों को सरप्राइज दिया और उनके ड्रेसिंग रूम के भीतर पहुंचे. यहां उन्होंने कनाडा के खिलाड़ियों संग काफी समय बिताया और अपना अनुभव शेयर किया. ऐसे में अंत में कनाडा की टीम ने भी भारतीय हेड कोच को स्पेशल गिफ्ट दिया. इन खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ को कनाडा की जर्सी पेश की. द्रविड़ ने इस दौरान स्पीच भी दी.

पूर्व भारतीय कप्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी छोड़ देंगे. टीम इंडिया के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा. राहुल द्रविड़ ने अपनी स्पीच में कहा कि उन्होंने साल 2003 में स्कॉटलैंट में क्रिकेट खेला था. ऐसे में उन्हें पता है कि एसोसिएट देशों के क्या संघर्ष होते हैं. द्रविड़ ने इस दौरान स्कॉटलैंड के नेशनल क्रिकेट लीग में कुल 11 मैच खेले थे.

 

स्पेशल जर्सी दी गिफ्ट

 

द्रविड़ ने कहा कि इस जर्सी के लिए आभार. आप लोगों ने टूर्नामेंट में अपना अहम योगदान दिया. हम सभी जानते हैं कि आप लोगों ने कितना संघर्ष किया है. ये आसान नहीं हैं. मैंने ये सबकुछ स्कॉटलैंड में साल 2003 में देखा है. ऐसे में मैं एसोसिएट देशों के संघर्ष को जानता हूं. लेकिन आप लोग सच्चे हो और यहीं से खेल खेलने की भावना आती है. इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए आपने जो संघर्ष किया है वो काबिल ए तारीफ है. मुझे उम्मीद है कि आप छोटे बच्चों को प्रेरित करेंगे. ये वर्ल्ड क्रिकेट के लिए जरूरी है.

 

बता दें कि पाइंट्स टेबल में कनाडा की टीम तीसरे नंबर पर है. 4 मैचों में टीम को आयरलैंड के खिलाफ जीत मिली. टीम ग्रुप ए में चौथे नंबर पर थी. ऐसे में टीम को अपना फाइनल मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. भारत को अपना अगला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है.


ये भी पढ़ें-

AUS vs SCOT: ऑस्‍ट्रेलिया की जीत से सुपर 8 में पहुंचा इंग्‍लैंड, पांच विकेट की हार से स्‍कॉटलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर

'हम भी इंसान हैं', टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद आजम खान के वजनी शरीर का मजाक उड़ाने पर पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- मैंने उ‍सके बारे में...

ENG vs NAM: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड की सुपर 8 में एंट्री! 10 ओवर के मैच में नामीबिया पर 41 रन से दर्ज की जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share