T20 World Cup 2024, IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पहली बारी नौ जून को खला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने विराट कोहली को लेकर बड़ी चेतावनी दे डाली. अकमल ने माना कि विराट कोहली ने अगर पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग की तो टीम इंडिया मैच में फंस सकती है.
ADVERTISEMENT
कामरान अकमल ने क्या कहा ?
दरअसल, आईपीएल में आरसीबी के लिए कई साल से टी20 मैच में ओपनिंग करने वाले विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी ओपनिंग करते नजर आए. रोहित के साथ आयरलैंड के खिलाफ कोहली ओपनिंग करने आए तो सिर्फ एक रन ही बना सके. ऐसे में कोहली के बैटिंग आर्डर को लेकर कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
मेरे ख्याल से टीम इंडिया का बैटिंग आर्डर सही नहीं है. विराट कोहली नंबर तीन पर खेलकर प्रेशर को अच्छे से हैंडल कर सकते हैं और मैच को फिनिश करने का काम कर सकते हैं. भारत के लिए कोहली की ये चीज काफी महत्वपूर्ण है. यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना चाहिए और कोहली को नंबर तीन पर ही आना चाहिए. क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कहीं न कहीं किसी पॉइंट पर भारत फंस सकता है.
कामरान अकमल ने आगे टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर कहा,
आयरलैंड पर जीत के बाद भारत आश्वस्त होगा। बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की, सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या ने भी विकेट लिए। उन्हें एक ही स्थान पर तीन मैच खेलने हैं, इसका भी भारत को फायदा मिलेगा.
पाकिस्तान पर ग्रुप स्टेज से बाहर होना का खतरा
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो आयरलैंड को न्यूयॉर्क के मैदान में महज 96 रन ढेर करके उसने आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम इंडिया अब पाकिस्तान को न्यूयॉर्क के मैदान में हराना चाहेगी. वहीं बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की शुरुआत सही नहीं रही और उसे पहले मैच में अमेरिका के सामने हार का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान को सुपर-आठ में जाना है तो बाकी तीन में से दो जीत हर हाल में दर्ज करनी होगी. अन्यथा उनका सफर ग्रुप स्टेज से ही समाप्त हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-