IND vs PAK, T20 World Cup 2024: 20 ट्रक और 1600 किलोमीटर का सफर करके न्यूयॉर्क पहुंची भारत-पाकिस्तान मैच की पिच, ऑस्ट्रेलिया से जुड़ा खास कनेक्शन आया सामने

India vs Pakistan के बीच न्‍यूयॉर्क में टी20 वर्ल्‍ड कप का हाईवोल्‍टेज मुकाबला खेला जाएगा. न्‍यूयॉर्क के जिस स्‍टेडियम में मैच खेला जाएग, उसकी पिच 1600 किमी का सफर करके स्‍टेडियम पहुंच गई है. 

Profile

किरण सिंह

 भारत vs पाकिस्‍तान का मैच नौ जून को खेला जाएगा

भारत vs पाकिस्‍तान का मैच नौ जून को खेला जाएगा

Highlights:

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्‍तान के बीच 9 जून को टी20 वर्ल्‍ड कप का मुकाबला खेला जाएगाIndia vs Pakistan: भारत और पाकिस्‍तन की टीम न्‍यूयॉर्क में टकराएगी

भारत और पाकिस्‍तान के बीच जिस पिच पर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का महामुकाबला खेला जाएगा, उसकी पिच 20 ट्रक और 1600 किलोमीटर का सफर तय करके न्‍यूयॉर्क के स्‍टेडियम पहुंची.आईसीसी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी कि न्‍यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में पिचों के ट्रांसपोर्ट का काम हो गया है. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 जून में खेला जाएगा. अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की संयुक्‍त मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है. 

 

अमेरिका में पहली बार क्रिकेट वर्ल्‍ड कप खेला जाना है और इसकी तैयारी भी पूरी हो गई है. इस बीच 10 ड्रॉप-इन पिचों न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गई है. इसी मैदान पर 9 जून को भारत और पाकिस्‍तान का हाईवोल्‍टेज मैच खेला जाएगा. वर्ल्‍ड कप के लिए ये 10 ड्रॉप इन पिचें एक रात में नहीं बनी है. बल्कि इसे बनाने में लंबा वक्‍त लगा है. पिछले साल दिसंबर से न्‍यूयॉर्क के इस स्‍टेडियम से करीब 1600 किलोमीटर दूर फ्लोरिडा में एडिलेड ओवल टर्फ सॉल्‍यूशन की तरफ से इसे तैयार किया जा रहा था. अब सभी पिचें आसानी से अपने घर में पहुंच गई है. 10 में से पिचें मेन स्‍टेडियम में लग गई है, जबकि बाकी की छह पिचों को नजदीक के प्रैक्टिस स्‍टेडियम में लगाया जाएगा. जहां टीमें बड़े मैच से पहले तैयारी कर सके.

 

20 ट्रक से न्‍यूयॉर्क पहुंची पिच

 

टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए तैयार हुई पिचें सड़क रास्‍ते फ्लोरिडा से न्‍यूयॉर्क पहुंची. करीब 1600 किलोमीटर का सफर पिचों ने 20 सेमी ट्रेलर ट्रकों से पूरा किया. आईसीसी के इवेंट्स हेड क्रिस टेटली ने कहा-

 

इन पिचों का इंस्‍टॉलेशन उस प्रोजेक्‍ट के आखिरी कामों में से एक है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अभूतपूर्व है. हमने इस परियोजना के लिए एक सुनियोजित दृष्टिकोण अपनाया है. हेड पिच क्‍यूरेटर डेमियन हफ ने इसे सुनिश्चित किया कि हमारे पास न्यूयॉर्क में आठ वर्ल्‍ड कप मैचों के लिए बेस्‍ट पिच हो. मैं जून में इस स्‍टेडियम में होने वाले दुनिया के बेस्‍ट टूर्नामेंट को देखने  का इंतजार नहीं कर सकता.


वहीं एडिलेड ओवल के हेड क्‍यूरेटर हफ ने कहा-

 

हम न्‍यूयॉर्क में पिच को देख काफी खुश हैं. फ्लोरिडा अच्छे मौसम के साथ पिचों के लिए एक आइडियल नर्सरी साबित हुआ.

 

नौ टीमों की मेजबानी करेगा न्‍यूयॉर्क 

ये वेन्‍यू भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, कनाडा, आयरलैंड, बांग्‍लादेश, साउथ अफ्रीका और नेदरलैंड्स समेत कुल 9 टीमों की मेजबानी करेगा. ओपनिंग मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच दो जून को खेला जाएगा. टीम इंडिया के टी20 वर्ल्‍ड कप शेड्यूल  की बात करें तो वो पाकिस्‍तान, मेजबान यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप ए में है. टीम इंडिया पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ न्‍यूयॉर्क के इसी स्‍टेडियम में टकराएगी. इसके बाद 9 जून को पाकिस्‍तान और 12 जून को मेजबान अमेरिका से इसी मैदान पर खेलेगी. 15 जून को टीम लॉडरहिल में कनाडा के खिलाफ खेलेगी. 
 

दिनमैचजगहसमय
5 जूनभारत vs आयरलैंडन्‍यूयॉर्क10.30
9 जूनभारत vs पाकिस्तानन्‍यूयॉर्क10.30
12 जूनभारत vs अमेरिकान्‍यूयॉर्क10.30
15 जूनभारत vs कनाडालॉडरहिल10.30

 

India Squad For T20 World cup 2024: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

 

ये भी पढ़ें :- 

केएल राहुल ने ऋषभ पंत को किया रिप्‍लेस, भारत की वर्ल्‍ड कप टीम के ऐलान के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान को लगा झटका

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज से आई अच्छी खबर, मैच में इस आफत से मिला छुटकारा

टीम इंडिया के सेलेक्शन में गड़बड़ी, जिसको लेना है उसका IPL का प्रदर्शन देखो जिसे नहीं लेना उसके लिए आईपीएल का कोई मतलब नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share