ENG vs SA: 39 गेंदों में टी20 शतक ठोक फिल सॉल्‍ट ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के बने पहले बल्‍लेबाज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में फिल सॉल्‍ट ने 60 गेंदों में नॉटआउट 141 रन ठोके. उन्‍होंने अपनी पारी में 15 चौके और आठ छक्‍के लगाए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

फिल साल्‍ट और सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

फिल सॉल्‍ट ने 39 गेंदों में टी20 सेंचुरी लगाई.

उन्‍होंने अपने करियर में इंटरनेशनल टी20 में चार शतक लगा दिया है.

फिल सॉल्‍ट ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. उन्‍होंने इस मैच में ऐसी यादगार पारी खेली, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. उन्‍होंने इस मुकाबले में चौके छक्‍कों की बारिश करते हुए 60 गेंदों में नॉटआउट 141 रन ठोक दिए. उन्‍होंने अपनी सेंचुरी तो महज 39 गेंदों में ही पूरी कर ली थी. इस मुकाबले से पहले तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने वाली हैरी ब्रुक की इंग्‍लैंड टीम ने 146 रन से धमाकेदार जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

हरभजन सिंह की BCCI में एंट्री, इस बड़े पद की रेस में हुए शामिल! बोर्ड की मीटिंग के लिए मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

इस अहम मुकाबले में साल्ट और जॉस बटलर ने केवल 7.5 ओवर में 126 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई. बटलर ने 30 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलकर दबदबा बनाया, लेकिन उनके आउट होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार सॉल्‍ट ने मोर्चा संभाला और केवल 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

करियर का चौथा टी20 शतक

सॉल्‍ट के ये करियर का चौथा टी20 शतक है. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन शतक लगाए थे. वो तीनों ही उन्‍होंने कैरेबियाई में लगाए थे. यह पहली बार है जब उन्‍होंने अपने घरेलू मैदान पर टी20 में शतक लगाया है. कुल मिलाकर साल्ट रोहित शर्मा (5), ग्लेन मैक्सवेल (5) और सूर्यकुमार यादव (4) के बाद टी20 इंटरनेशनल में चार या उससे ज्‍यादा शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

सॉल्‍ट ने अपनी 42वीं पारी में ही चार शतक पूरे कर लिए हैं और वह सूर्यकुमार यादव का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंटरनेशनल टी20 में सबसे तेज चार शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वह 50 से कम पारियों में चार शतक पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 57 पारियों में, रोहित शर्मा ने 79 पारी और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 82 पारियों में चार टी20 शतक लगाए थे. सॉल्‍ट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने के जोनाथन चार्ल्स के रिकॉर्ड की बराबरी भी की. सॉल्‍टऔर चार्ल्‍स के अलावा बाकी कोई भी खिलाड़ी 40 गेंदों से कम में यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है.

ENG vs SA : 20 ओवर में इंग्लैंड में बना दिया 304 का रिकॉर्ड टोटल, फिल साल्ट के तूफानी शतक के चलते 146 रनों से हारी साउथ अफ्रीका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share