IND vs PAK: न्यूयॉर्क में पाकिस्तान को पीटने के बाद विराट कोहली - युवराज सिंह की खास लिस्ट में शामिल जसप्रीत बुमराह का नाम

T20 WC 2024 IND vs PAK:टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की पेस अटैक को लीड कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में बुमराह ने 14 रन देकर 3 विकेट निकाले. 

Profile

SportsTak

जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के बाद

जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के बाद

Highlights:

T20 WC 2024 IND vs PAK: विराट कोहली की लिस्ट में शामिल जसप्रीत बुमराह

T20 WC 2024 IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ चटकाए थे 3 विकेट

T20 WC 2024 IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच एक लो स्कोरिंग मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 रन जीत दर्ज की. जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. इस हाईवोल्टेज मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह. बुमराह की शानदार गेंदबाजी के कारण ही टीम इंडिया 120 के टारगेट को डिफेंड कर सकी. भारतीय टीम की जीत के बाद जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया है. बुमराह इस अवॉर्ड के साथ विराट कोहली और युवराज सिंह की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

 

जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की पेस अटैक को लीड कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. 4 ओवर की गेंदबाजी में बुमराह ने 14 रन देकर 3 विकेट निकाले. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.50 की रही. उन्होंने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को चलता किया. यही वजह है कि बुमराह को प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड मिला. बुमराह के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा अवॉर्ड था. बुमराह अब युवराज सिंह और विराट कोहली की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

 

टी20 वर्ल्ड कप: एक सीजन में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी

 

2 - युवराज सिंह (2007)
2 - विराट कोहली (2012)
2 - आर अश्विन (2014)
2 - अमित मिश्रा (2014)
2 - विराट कोहली (2016, 2022) 
2 - सूर्यकुमार यादव (2022)
2 - जसप्रीत बुमराह (2024)

 

बात अगर मुकाबले की करें तो भारत बनाम पाकिस्तान के इस हाईवोल्टेज मैच में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया ने 19 ओवर में 119 रन बनाए. बाबर आजम एंड कंपनी रन चेज की शुरुआत में मजबूत स्थिति में थी. 14.1 ओवर में उन्होंने 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए थे. लेकिन 80 रन के स्कोर पर रिजवान के रूप में पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा और यहां से कहानी बदल गई. इसके बाद अंत में पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना सका. 

 

ये भी पढ़ें :- 

SUPER EXCLUSIVE: मां ने नहीं देखा अर्शदीप सिंह का 'चमत्‍कार', पाकिस्‍तान के खिलाफ आखिरी ओवर में बंद कर ली थी आंखें, स्‍टेडियम में पूछती रहीं मैच का हाल, Video

Jasprit Bumrah, IND vs PAK: 'हम भारत में खेल रहे थे', जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्‍तान को पीटने के बाद ऐसा क्‍यों कहा?

IND vs PAK: 'जगह नई, रिजल्‍ट वही', भारत की रोमांचक जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने उड़ाया पाकिस्‍तान का मजाक, किया मजेदार पोस्‍ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share