PAK vs IRE: 'आजम खान को 2 किमी दौड़ने में लगता 20 मिनट का वक्त', पाकिस्तानी टीम के पूर्व डायरेक्टर का खुलासा

PAK vs IRE: पाकिस्तानी टीम के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने बड़ा खुलासा किया है. हफीज ने बताया कि इस दूरी को तय करने में टीम के दूसरे खिलाड़ियों को 10 मिनट लगते हैं. 

Profile

SportsTak

आजम खान की फिटनेस पर मोहम्मद हफीज का खुलासा

आजम खान की फिटनेस पर मोहम्मद हफीज का खुलासा

Highlights:

PAK vs IRE: मोहम्मद हफीज ने आजम खान की फिटनेस पर किया खुलासा

PAK vs IRE: हफीज ने टीम में बने रहने के लिए दो उपाए

Mohammad Hafeez on Azam Khan: पाकिस्तानी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान की फिटनेस पर लगातार सवाल उठते हैं. आजम खान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी स्क्वॉड का हिस्सा है. लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में उन्हें सिर्फ यूएसए के खिलाफ पहले मैच में ही मौका मिला था. जहां पर वह जीरो रन बनाकर आउट हो गए थे. उनकी फिटनेस पर अब पाकिस्तानी टीम के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने बड़ा खुलासा किया है. हफीज ने बताया कि इस दूरी को तय करने में टीम के दूसरे खिलाड़ियों को 10 मिनट लगते हैं, उसके लिए आजम खान दोगुना वक्त लेते हैं. उन्होंने आजम खान को खेल में सुधार लाने के लिए 2 उपाय भी बताए.

 

आजम खान की फिटनेस पर सवाल

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के खिलाफ आजम खान शून्य पर आउट हो गए थे. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ मैच में टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर स्ट्रीट फूड खाते हुए उनका एक वीडियो वायरल होने लगा. फिर फैंस भी फिटनेस मामले पर उन्हें घेरने लगे. अब पाकिस्तानी के पूर्व कप्तान कैप्टन और टीम डायरेक्टर मोहम्मद हाफिज ने  भी आजम की फिटनेस पर अपनी बात रखी है. एक लोकल चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा,

 

पूरी पाकिस्तानी टीम दो किलोमीटर की दूरी 10 मिनट में तय कर सकती है, जबकि आजम खान को यह दूरी तय करने में 20 मिनट लगेंगे. दुख की बात है कि आजम खान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को लेकर गंभीर नहीं हैं.

 

मोहम्मद हफीज ने इसके साथ-साथ आजम खान को 2 खास सलाह भी दी जिसके जरिए वह टीम में अपनी जगह को बरकरार रख सकते हैं. हफीज ने कहा,

 

आजम खान, अगर आप पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो आपको दो काम करने होंगे. सबसे पहले, आपको शारीरिक रूप से फिट होने की पूरी कोशिश करनी होगी, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जरूरी है. दूसरा, जब भी आपको मौका मिले, आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मैं यह भी चाहता हूं कि आप अपनी विकेटकीपिंग पर कड़ी मेहनत करें क्योंकि आपकी मौजूदा फिटनेस के साथ आप फील्डिंग नहीं कर सकते.

 

बात अगर पाकिस्तानी टीम की करें तो ग्रुप स्टेज के पहले 3 मैचों में 2 हार के बाद पाकिस्तानी टीम सुपर 8 से बाहर होने की कगार पर है. यहां से उन्हें 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. साथ ही इस बात की उम्मीद करनी होगी कि यूएसए अपना अगला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ हार जाए. 

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: भारत के दो सुपर-8 मैच तय, यहां जानें तीसरी संभावित टीम और पूरे शेड्यूल की डिटेल्‍स

T20 World Cup: न्यूजीलैंड को पहले दौर से बाहर होने पर लगा जोर का झटका, अब भारत में खेलना मुश्किल, पाकिस्तान भी फंसा

T20 WC 2024: वीरेंद्र सहवाग की बात सुन शाकिब अल हसन को लगी मिर्ची, प्लेयर ऑफ दी मैच बनते ही भारतीय दिग्गज की बात पर किया रिएक्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share