Namibia T20 World Cup Squad: 33 बॉल में शतक ठोकने वाला धुरंधर बाहर, लगातार तीसरी बार इस दिग्गज को मिली कप्तानी

नामीबिया ने लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है. नामीबिया ने 16 सदस्यीय टीम चुनी है. गेरहार्ड इरेस्मस लगातार तीसरी बार कप्तान हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

गेरहार्ड इरेस्मस नामीबिया के कप्तान हैं.

गेरहार्ड इरेस्मस नामीबिया के कप्तान हैं.

Highlights:

नामीबिया की स्क्वॉड में 16 में से 12 नाम वही हैं जो अफ्रीका क्वालिफायर में खेले थे.

नामीबिया टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी का हिस्सा है.

गेरहार्ड इरेस्मस की कप्तानी में नामीबिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड का ऐलान हो गया. वे लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट में नामीबिया की कप्तानी कर रहे हैं. अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट में ऑलराउंडर जेजे स्मिथ उपकप्तान होंगे. नामीबिया ने लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है. नामीबिया ने 16 सदस्यीय टीम चुनी है. आईसीसी इवेंट में 15 सदस्यीय टीम चुनी जाती है लेकिन उसे टूर्नामेंट से पहले चार वॉर्म अप मैच खेलने हैं. ऐसे में उसने एक खिलाड़ी अतिरिक्त लिया है.

 

नामीबिया की स्क्वॉड में 16 में से 12 नाम वही हैं जो अफ्रीका क्वालिफायर में खेले थे. इसे जीतकर ही नामीबिया ने जून 2024 में होने वाले टूर्नामेंट का टिकट कटाया था. 16 सदस्यीय नामीबियाई टीम में निकोल लॉफ्टी-इटन का न होना सबसे चौंकाने वाला फैसला है. उन्होंने फरवरी 2024 में नेपाल के खिलाफ 33 गेंद में टी20 शतक ठोककर तहलका मचा दिया था. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया है कि 23 साल के इटन अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते बाहर हैं. वे मार्च में घाना में हुए अफ्रीकन गेम्स में नामीबिया के कप्तान थे लेकिन सेमीफाइनल मैच से पहले उन्हें घर भेज दिया गया. इटन के अलावा पिकी या फ्रांस और शॉन फॉशे को भी जगह नहीं मिली है.

 

नामीबिया का पहला मुकाबला ओमान के साथ

 

नामीबियाई स्क्वॉड में डिलन लेशर और रुबन ट्रंपलमैन के साथ ही अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने वाले जैक ब्रेसेल को शामिल किया गया है. ये तीनों क्वालिफायर्स की टीम में नहीं थे. नामीबिया टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी का हिस्सा है. उसके साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड और ओमान भी हैं. नामीबिया का पहला मैच 2 जून को ओमान के साथ बारबडोस में है.

 

नामीबिया टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड


गेरहार्ड इरेस्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, माइकल वान लिंजन, डिलन लेशर, रुबेन ट्रंपलमैन, जैक ब्रेसेल, बेन शिकोंगो, टेंजेनी लुंगामेनी, निकोल डेविन, जेजे स्मिट, जेक फ्राइलिंक, जेपी कोत्जे, डेविज वीजे, बर्नार्ड स्कॉल्ज, मलान क्रुगर और पीडी ब्लिगनॉट.

 

ये भी पढ़ें

अब इंग्लैंड में नहीं होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल? लगातार दो खिताबी मुकाबले हारने के बाद BCCI ने ICC से ऐसा क्या कह दिया

IPL से इंपैक्ट प्लेयर नियम हटाया जाएगा? BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा- इस रूल के खिलाफ...

बड़ी खबर : राहुल द्रविड़ नहीं बने रहना चाहते टीम इंडिया के हेड कोच, इस वजह से टी20 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे विदा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share