बड़ी खबर : राहुल द्रविड़ नहीं बने रहना चाहते टीम इंडिया के हेड कोच, इस वजह से टी20 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे विदा!
Advertisement
Advertisement
राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम के कोच बने थे.
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारत आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया.
बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए आवेदन मंगाने की जानकारी दी है. सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले नए कोच के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे. अभी राहुल द्रविड़ भारत के मुख्य कोच हैं. वे टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से इस पद पर हैं. पहले उनका कार्यकाल वर्ल्ड कप 2023 तक के लिए था. लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें एक्सटेंशन देते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम की कमान दे दी. अब माना जा रहा है कि द्रविड़ आगे टीम इंडिया के हेड कोच नहीं रहना चाहते. वे जून में वेस्ट इंडीज-अमेरिका की मेजबानी में हो रहे टूर्नामेंट के बाद पद से हट जाएंगे.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, द्रविड़ आगे कोच पद पर रहने के इच्छुक नहीं है. वे परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. टीम इंडिया के कोच बनने से पहले वे एनसीए के हेड थे और उससे पहले भारतीय अंडर-19 टीम के मुख्य कोच रहे. ऐसे में करीब एक दशक से वे कोचिंग से जुड़ा काम कर रहे हैं. वे अब इससे आराम लेना चाहते हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि आने वाले समय में वे किसी आईपीएल टीम के कोचिंग स्टाफ में जा सकते हैं. वे पहले राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के साथ इस तरह की भूमिका में रहे हैं. हालांकि अभी तय नहीं है कि वे आईपीएल की ओर लौटेंगे.
जय शाह ने टीम इंडिया के नए कोच पर क्या कहा
जय शाह ने हालांकि द्रविड़ के लिए पूरी तरह से दरवाजे बंद नहीं किए. उन्होंने कहा कि अगर वह फिर से यह जिम्मेदारी संभालना चाहते हैं तो उन्हें दोबारा अप्लाई करना होगा. बीसीसीआई टीम इंडिया के नए मुख्य कोच को तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त करेगी. इसके तहत नया कोच जुलाई 2024 से वर्ल्ड कप 2027 तक काम संभालेगा.
कैसा रहा द्रविड़ का कार्यकाल
द्रविड़ के कोच रहते भारत ने तीन आईसीसी टूर्नामेंट खेले. इसमें टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची तो 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई और वर्ल्ड कप 2023 का भी फाइनल खेला. अब उनके पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रूप में आखिरी मौका रहेगा जहां वे भारत का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर पाए. उनकी कोचिंग में टीम ने घर पर इंग्लैंड को 4-1 से हराया तो ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका दौरे पर 1-1 से टेस्ट सीरीज बराबर कराई.
ये भी पढे़ं
IPL Backstage: आखिर क्यों स्ट्रेटेजिक टाइमआउट से नाराज हैं खिलाड़ी और दिग्गज? सचिन तेंदुलकर तक कर चुके हैं आलोचना
बड़ी खबर : टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो बैच में निकलेगी टीम इंडिया, कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या समेत ये खिलाड़ी इस दिन रवाना होंगे
'लाल किले पर झंडा तो गाड़ नहीं दिया आपने', केएल राहुल को झाड़ लगाने वाले संजीव गोयनका पर बरसे मोहम्मद शमी, कहा- वो कोई आम खिलाड़ी नहीं है
Advertisement