नेदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल को छह विकेट से हरा दिया. टैक्सस में खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में उसने नेपाल को 106 रन के मामूली स्कोर पर ढेर किया. टिम प्रिंगल और लोगन वान बीक ने तीन-तीन विकेट लिए तो पॉल वान मीकरन व बास डी लीड को दो-दो कामयाबी मिली. इसके बाद मैक्स ओ'डॉड के नाबाद अर्धशतक के बूते आठ गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. ओ'डॉड ने चार चौकों व एक छक्के से 54 रन की पारी खेली.
ADVERTISEMENT
NED vs NEP t20 World Cup 2024 Scorecard
नेदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीता और फील्डिंग चुनी. नेपाल के बल्लेबाज पहले बैटिंग करते हुए टिक नहीं सके. ओपनर कुशल भुर्तल (7) और आसिफ शेख (4) 15 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए. अनिल साह (11) और कुशल मल्ला (9) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. हालांकि कप्तान रोहित पौडेल ने एक छोर थाम लिया लेकिन दूसरी तरफ से विकेटों का गिरना जारी रहा. पौडेल ने पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए. वह नेपाल के सर्वोच्च स्कोरर रहे. दीपेंद्र सिंह ऐरे जैसा धाकड़ बल्लेबाज भी एक रन बना सका. निचले क्रम में गुलसन झा (14) और करन केसी (17) ने कुछ अहम रन जुटाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया. नेदरलैंड्स की तरफ से विवियन किंगमा को छोड़कर सभी बॉलर्स को विकेट मिले.
नेदरलैंड्स की खराब शुरुआत लेकिन ओ'डॉड अड़े
लक्ष्य का पीछा करते हुए डच टीम ने ओपनर माइकल लेविट (1) को दूसरे ही ओवर में सोमपाल कामी के हाथों गंवा दिया. लेकिन ओ'डॉड ने एक तरफ खूंटा गाड़ दिया. उन्होंने विक्रमजीत सिंह (22) के साथ 40 रन जोड़े. फिर सिब्रांड एंगलब्रेख्त (14) के साथ 28 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य की ओर ले गए. लेकिन रनों की गति धीमी रही. बीच के ओवर्स में नेपाल के गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग भी की. लेकिन ओ'डॉड ने आखिरी ओवर्स में तेजी से रन जुटाते हुए टीम की नैया पार लगा दी.
नेपाल को दर्शकों से मिला भरपूर सहयोग
नेपाल ने अगर फील्डिंग में मौके नहीं गंवाए होते तो शायद मैच का नतीजा बदल सकता था. इस टीम को दर्शकों का जोरदार सपोर्ट मिला. स्टेडियम नेपाली दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था और ऐसा लग रहा था मानो मैच नेपाल में ही कहीं हो रहा हो. लेकिन नेदरलैंड्स ने बड़े टूर्नामेंट्स में खेलने के अपने अनुभव से जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड कप 2023 की तरह दिल टूटा तो क्या करेंगे रोहित शर्मा? भारतीय कप्तान से जवाब मिला- मैंने बहुत सोचा और...
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में चार स्पिनर रखने पर इस जवाब से विरोधी टीमों को डराया, बोले- ...आपको आगे दिखेगा