NZ vs AFG, ICC Men's T20 World Cup 2024 : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने युगांडा के सामने धमाकेदार जीत से अपने अभियान का आगाज किया. जबकि न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ आगाज करने उतरेगी. अफगानी टीम के लिए उनके सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने पहले ही मैच में 45 गेंदों में 76 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसके चलते न्यूजीलैंड के सामने भी अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी और गुयाना में मौसम का हाल कैसा रहेगा. जबकि दोनों के बीच हेट टू हेड रिकॉर्ड में कौन सी टीम आगे हैं.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान हेट टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल दो मुकाबले हुए हैं. जिसमें पिछली बार साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों का मैच बारिश में धुल गया था. जबकि साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया था.
न्यूजीलैंड की Probable XI Team : केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ग्लेन फिलिप्स.
अफगानिस्तान की Probable XI Team : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नजीबुल्लाह ज़द्रान, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, फ़ज़लहक फ़ारूकी.
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच कैसा रहेगा मौसम ?
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आठ जून को सुबह भारतीय समयानुसार पांच बजे से शुरू होगा. गुयाना के मैदान में शनिवार को 79 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जिससे एक बार फिर से न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान बीच मैच में बारिश खलल डाल सकती है. इसके अलावा बादल छाए रहेंगे और 86 प्रतिशत हवा में नमी रहेगी. वहीं तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर रात में 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
न्यूजीलैंड (NZ) की पूरी टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.
अफगानिस्तान (AFG) की पूरी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक.
ये भी पढ़ें :-