T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह हार का स्वाद चखाया. अभ्यास मैच में भारत के लिए बल्लेबाजी में जहां ऋषभ पंत (53 रन) ने फिफ्टी ठोकी. वहीं अंत में हार्दिक पंड्या ने भी बल्ले से दम दिखाते हुए 40 रन नाबाद बनाए. इस तरह भारत के अभ्यास मैच के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़े खतरे का जिक्र किया, जिससे टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर चोटिल होने का साया मंडरा रहा है.
ADVERTISEMENT
राहुल द्रविड़ ने मैदान पर उठाया सवाल
बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा,
न्यूयॉर्क के मैदान की मिट्टी थोड़ी नरम है और खिलाड़ियों को फील्डिंग के बाद हैमस्ट्रिंग और पिंडली में थोडा दर्द महसूस होगा, इसलिए उन्हें मैच के दौरान खुद का ख्याल रखना होगा और देखभाल करनी होगी. हम इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. कई बार यहां कभी-कभी थोड़ा सख्त या फिर मुलायम सतह का आभार हुआ है. लेकिन इन सबके बाजवूद हमने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने इस विकेट पर औसत से अधिक बेहतर बल्लेबाजी करके दिखाई. जबकि इसके बाद वास्तव में बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा भी पेश किया.
न्यूयॉर्क में भारत को खेलने हैं अभी तीन मैच
मालूम हो कि टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में पहले खेलते हुए 182 रन बनाए. इसके बाद कसी गेंदबाजी से उसकी टीम को 122 रन पर ही रोक दिया, जबकि बांग्लादेश के 9 विकेट गिर चुके थे. इसमें भारत के लिए दो-दो विकेट अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने चटकाए. अब टीम इंडिया इसी मैदान पर पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी जबकि इसके बाद नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकबला खेलेगी. इतना ही नहीं बाद में मेजबान अमेरिका के खिलाफ भी भारत इसी मैदान पर अपना मैच खेलेगा. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अब फील्डिंग के दौरान आगामी तीन मैचों में खुद को चोटिल होने से भी बचाना होगा. जिसकी तैयारी कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में जारी है.
ये भी पढ़ें :-