साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए जंग चल रही है, मगर इस जंग को बारिश ने रोक दिया था, जिसके बाद ओवर में कटौती की गई और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका को नया टारगेट मिला है. पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए थे. 136 रन के टारगेट के जवाब में उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने दो ओवर में 15 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे.
ADVERTISEMENT
दूसरी पारी में दो ओवर का खेल हुआ ही था कि भारी बारिश ने मैच में खलल डाल दिया. बारिश के कारण काफी समय बर्बाद होने के कारण तीन ओवर की कटौती की गई. अब साउथ अफ्रीका को DLS के आधार पर 17 ओवर में 123 रन का नया टारगेट मिला है. साउथ अफ्रीका ने दो ओवर में 15 रन बना लिए हैं. यानी उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब 90 गेंदों में 108 रन की जरूरत है. साउथ अफ्रीका के हाथ में 8 विकेट बचे हैं.
रिवाइज प्लेइंग कंडिशन
दो गेंदबाज 4-4 ओवर कर सकते हैं तो तीन गेंदबाज तीन- तीन ओवर फेंक सकते हैं. पावरप्ले भी पांच ओवर का हो गया. यदि बारिश फिर खलल डालती है और सिर्फ पांच ओवर का ही मैच संभव हो पाता है तो साउथ अफ्रीका को 48 रन का टारगेट मिलेगा. अगर 17 में से भी एक ओवर कम होता है तो 16 ओवर में टारगेट 118 रन और दो ओवर कम होने पर टारगेट 113 रन का हो जाएगा.
बारिश के खलल से पहले साउथ अफ्रीका ने दो ओवर के अंदर ओपनिंग जोड़ी गंवा दी थी. आंद्रे रसेल ने एक ही ओवर में रीजा हेंडरिक्स और क्विंटन डि कॉक को आउट कर दिया था. डिकॉक का विकेट गिरते ही तेज बारिश शुरू हो गई थी. अगर पांच ओवर से पहले बारिश फिर आती तो वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और साउथ अफ्रीकी टीम तीन मैचों में पांच अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT