Sunil Gavaskar on Mohammed Siraj: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल में नजर आ रही थी. पहली पारी में सिर्फ 119 रन बनाने के बाद ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान यह मैच आसानी से जीत जाएगा. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में कमबैक करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. हालांकि इस दौरान मोहम्मद सिराज की एक नोबॉल के कारण फैंस की धड़कने बढ़ गई थीं. जिसके बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर उनकी इस गलती से नाराज हो गए. गावस्कर ने इस मामले पर सिराज की क्लास लगा दी.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद सिराज से नाराज गावस्कर
मैच के एक मोड़ पर पाकिस्तान को जीत के लिए 17 गेंदों पर 29 रन की जरूरत थी. रोहित शर्मा ने 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए सिराज को गेंद थमाई. उन्होंने पहली गेंद पर एक रन दिया और फिर नो-बॉल फेंक दी. गावस्कर ने कहा,
'यह माफ करने लायक नहीं, प्रोफेशनल क्रिकेटर्स या आप जो भी हों आप नो-बॉल नहीं फेंक सकते है. यह आपके कंट्रोल में है, वाइड बॉल हमेशा आपके नियंत्रण में नहीं होती लेकिन नो-बॉल आपके कंट्रोल में होती है. इस लेवल पर यह अनप्रोफेशनल है. इसके लिए कोई बहाना नहीं.'
हालांकि फ्री हिट पर इफ्तिखार अहमद सिर्फ दो रन ही बना सके. सिराज के उस ओवर में टोटल 9 रन आए, जिसमें नो-बॉल के साथ एक वाइड बॉल भी शामिल थी. मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 19 रन दिए. उन्हें इस मैच में कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन उनकी इकॉनमी 4.75 की थी. सिराज के साथ दूसरे गेंदबाजों ने भी इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की. रवींद्र जडेजा ने केवल 2 ओवर गेंदबाजी की और 10 रन दिए. भारत के लिए इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे. बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 14 रन देकर तीन अहम विकेट निकाले और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने.
ये भी पढ़ें :-