T20 WC 2024: ऋषभ पंत ने संजय मांजरेकर को किया गलत साबित, टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने पूर्व क्रिकेटर को चौंकाया

Rishabh Pant: ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में हैं. ऐसे में टीम ने उन्हें नंबर 3 पर मौका दिया और उन्होंने खुद को साबित किया. मांजरेकर भी अब ये मान चुके हैं कि पंत के लिए ये बैटिंग पोजिशन सही है.

Profile

Neeraj Singh

कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित के साथ मजाक करते ऋषभ पंत

कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित के साथ मजाक करते ऋषभ पंत

Highlights:

Rishabh Pant: संजय मांजरेकर ने कहा कि पंत को नंबर 3 पर खिलाना सही है

Rishabh Pant: पंत टी20 वर्ल्ड कप में कमाल कर रहे हैं

Rishabh Pant: भारतीय टीम लगातार तीन जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे स्टेज में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया का इस दौरान एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. ग्रुप स्टेज  के सभी मैचों में भारतीय टीम मैनेमेंट ने विराट कोहली और रोहित शर्मा से ओपनिंग करवाई. लेकिन टीम के लिए ये प्लान पूरी तरह फेल रहा. क्योंकि अब तक न तो विराट कोहली के बल्ले से रन निकले हैं और न ही रोहित शर्मा कुछ कमाल दिखा पाए हैं. ऐसे में ऋषभ पंत ने कमाल का खेल दिखाया है और खुद को साबित किया है.

 

इन सबके बीच अब इस बल्लेबाज ने भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को गलत साबित कर दिया है. संजय मांजरेकर ने कहा था कि ऋषभ पंत को नंबर 3 पर भेजना सही नहीं होगा.लेकिन तीनों मैचों में पंत ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की और खुद को साबित किया है. टीम इंडिया को जीत दिलाने में भी पंत की बैटिंग का अहम योगदान रहा है. ऐसे में संजय मांजरेकर भी टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से हैरान हैं.

 

मांजरेकर हैं हैरान


ऋषभ पंत को लेकर अब संजय मांजरेकर ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि टीम मैनेजमेंट ज्यादा से ज्यादा इम्पैक्ट प्लेयर चाहती है. हर नंबर पर टीम मैनेजमेंट को इम्पैक्ट खिलाड़ी चाहिए. ऐसे में मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऋषभ पंत नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. ऐसे में ये शानदार कदम है. क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले से ही हम ये कमाल देख रहे हैं.

 

पंत में है दम

 

मांजरेकर ने आगे कहा कि पंत अपनी क्लास दिखा रहे हैं. वो अब तक इस टूर्नामेंट में भारत के बेस्ट बैटर रहे हैं. इस मुश्किल पिच पर पंत ने अपनी क्लास दिखाई है. और यही कारण है कि पंत नंबर 3 पर खेल रहे हैं. भारत के पास 50 ओवर वर्ल्ड कप में 6 दाहिने हाथ के बल्लेबाज थे. इसमें नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा थे. ऐसे में नंबर 3 पर पंत का खेलना सही है.

 

ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 36 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन की पारी खेली थी. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भी पंत ने 53 रन बनाए थे. हालांकि अमेरिका के खिलाफ पंत ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वो बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए थे.
 

ये भी पढ़ें:

AUS vs SCOT: हवा के कारण हारने से बचा ऑस्ट्रेलिया, जीत के बाद मार्कस स्टोइनिस ने खोला राज, आईपीएल को भी दिया क्रेडिट

T20 WC 2024: क्या रोहित शर्मा की वजह से हार्दिक पंड्या की हो पाई है फॉर्म वापसी? जानें कैसे IPL विवाद भुला हिटमैन ने भारत के लिए पलटा खेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share