T20 World Cup के डेढ़ साल में नौ टीमों के कप्तानों की छुट्टी, रोहित शर्मा समेत ये 7 दिग्गज बचा सके अपनी नौकरी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 2022 एडिशन की तुलना में कई बदलाव हुए हैं. पिछली बार की दो टीमें इस बार नहीं खेल रही तो तीन टीमों का डेब्यू हो रहा और तीन की वापसी है.

Profile

Shakti Shekhawat

T20 World Cup का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ था.

T20 World Cup का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ था.

Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया में हुए 2022 टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें खेली थीं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 2 जून से इस टूर्नामेंट का अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में आगाज हो जाएगा. पिछला टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में नवंबर 2022 में खेला गया था. इसके डेढ़ साल बाद अब फिर से 20 ओवर क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता खेली जा रही है. अगर पिछले टूर्नामेंट से तुलना की जाए तो काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पिछले एडिशन में 16 टीमें थी जबकि इस बार 20 खेल रही है.

 

2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेली टीमों को देखा जाए तो उसमें शामिल रही 16 में से नौ टीमों के कप्तान बदल चुके हैं. तब खेली दो टीमें इस बार टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल रही है. इनमें जिम्बाब्वे और यूएई शामिल हैं. इस बार अमेरिका, कनाडा और युगांडा ऐसी टीमें हैं जो पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी हैं. इनके अलावा नेपाल, ओमान और पापुआ न्यूगिनी की वापसी हुई है.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेली इन टीमों के नहीं बदले कप्तान


भारत- रोहित शर्मा ने पिछले एडिशन में भी टीम इंडिया का नेतृत्व किया था और इस बार भी कर रहे हैं. वे दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान हैं और बतौर खिलाड़ी उनका नौवां टूर्नामेंट हैं.
पाकिस्तान- बाबर आजम एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कमान संभाले हुए हैं. वे नवंबर 2023 में कप्तानी से हट गए थे लेकिन हाल ही में दोबारा कप्तान बन गए. बतौर कप्तान उनका यह तीसरा टी20 वर्ल्ड कप है.
इंग्लैंड- जॉस बटलर एक बार फिर से इंग्लिश टीम के मुखिया हैं. उनकी कप्तानी में पिछली बार इंग्लैंड ने खिताब जीता था.
नामीबिया- गेरहार्ड इरेस्मस अफ्रीकी देश नामीबिया का नेतृत्व कर रहे हैं. वे पिछली बार भी इस टीम के कप्तान थे. नामीबिया ने तब श्रीलंका को हराकर उलटफेर किया था.
स्कॉटलैंड- रिची बेरिंगटन एक बार फिर से स्कॉटिश टीम के कप्तान हैं. टीम पहले दौर से बाहर हो गई थी लेकिन उसने वेस्ट इंडीज को हराकर धमाल मचाया था.
नेदरलैंड्स- डच टीम स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में फिर से टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही है. पिछली बार उसने साउथ अफ्रीका को हराकर धमाका किया था.
न्यूजीलैंड- कीवी टीम फिर से केन विलियमसन की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देगी. न्यूजीलैंड उनके मुखिया रहते 2021 में फाइनल तक गई थी.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शामिल इन टीमों को मिले नए सेनापति


साउथ अफ्रीका- पिछले एडिशन में टेम्बा बवुमा कप्तान थे. इस बार कमान एडन मार्करम के पास है.
ऑस्ट्रेलिया- एरॉन फिंच की कप्तानी में टीम खेली थी. वे रिटायर हो चुके हैं. मिचेल मार्श नए सेनापति हैं.
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन ने नेतृत्व किया था. अब नजमुल हसन शंटो कप्तानी संभाल रहे हैं.
श्रीलंका- दासुन शनाका पिछली बार श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे. अब लेग स्पिनर वानिंदु हसांरगा को जिम्मेदारी दी गई है.
अफगानिस्तान- मोहम्मद नबी ने 2022 में टीम की अगुआई की थी. अब राशिद खान अफगान टीम के मुखिया हैं.
वेस्ट इंडीज- निकोलस पूरन ने विंडीज टीम की कमान संभाली थी. अब सह मेजबान टीम रॉवमैन पॉवेल के मार्गदर्शन में खेलेगी.
आयरलैंड- एंडी बालबर्नी ने आयरिश टीम की कप्तानी की थी. 2024 में पॉल स्टर्लिंग टीम मुखिया हैं.

 

2024 में नहीं दिखेंगी ये दो टीमें


जिम्बाब्वे- यह टीम अफ्रीका रीजन से क्वालिफाई करने में नाकाम रही. पिछले एडिशन में क्रेग इर्विन कप्तान थे. अभी सिकंदर रजा कप्तान हैं.
यूएई- यह टीम भी क्वालिफाई नहीं कर पाई. 2022 में सीपी रिजवान टीम के कप्तान थे. मोहम्मद वसीम अभी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.

 

2024 में खेल रही नई टीमों के कप्तान


अमेरिका- भारतीय मूल के मोनांक पटेल कप्तान हैं.
कनाडा- पाकिस्तान में पैदा हुए साद बिन जफर नेतृत्व कर रहे हैं.
युगांडा- ब्रायन मसाबा इस अफ्रीकी देश के कप्तान हैं.

 

2024 टी20 वर्ल्ड कप से वापसी कर रही टीमों के कप्तान


ओमान- पाकिस्तान में पैदा हुए आकिब इलियास इस टीम के कप्तान हैं. 2021 के एडिशन में यह टीम पहली बार खेली थी तब जीशान मकसूद कप्तान थे.
पापुआ न्यूगिनी- असद वाला एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप में इस देश के कप्तान हैं. 2021 एडिशन में भी वे ही मुखिया थे.
नेपाल- रोहित पौडेल इस एशियाई देश के कप्तान हैं. नेपाल इससे पहले 2014 में खेला था तब पारस खड़का के पास कमान थी.

 

ये भी पढ़ें

भारत T20 World Cup में 2007 के बाद से खाली हाथ, तीन बार सुपर-8, दो बार सेमीफाइनल और एक बार ग्रुप स्टेज से हुआ बाहर
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के मंच पर रोहित शर्मा सहित इन 13 भारतीय खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?
भारत की T20 World Cup में बढ़ने वाली है ताकत, इन दो छुपे रुस्तम खिलाड़ियों ने बैटिंग में खोले हाथ, बरसाए शॉट्स

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share