भारत T20 World Cup में 2007 के बाद से खाली हाथ, तीन बार सुपर-8, दो बार सेमीफाइनल और एक बार ग्रुप स्टेज से हुआ बाहर
Advertisement
Advertisement
भारत ने 2007 में पहले ही एडिशन में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
भारतीय टीम 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने जा रही है. वह ग्रुप ए का हिस्सा है और पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा के साथ है. भारत ने 2007 में पहले एडिशन में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद से वह खाली हाथ है. रोहित शर्मा दूसरी बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए टी20 वर्ल्ड कप में जा रहे हैं. ऐसे में उन पर उम्मीदों का मोटा भार रहेगा. वेस्ट इंडीज-अमेरिका की मेजबानी में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले जान लेते हैं भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में अभी तक कैसा प्रदर्शन रहा है.
2007 टी20 वर्ल्ड कप
कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी
नतीजा- विजेता
युवाओं से सजी भारतीय टीम ने पहला ही टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा. धोनी के कप्तानी में उसने पाकिस्तान को खिताबी मुकाबले में पांच रन से मात दी. साउथ अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और स्कॉटलैंड एक ग्रुप में थे. युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट में कमाल की बैटिंग की. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छह छक्के लगाकर फिफ्टी ठोकी तो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70 रन की धमाकेदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. फाइनल में गौतम गंभीर, इरफान पठान, आरपी सिंह और रोहित शर्मा ने जबरदस्त खेल दिखाया.
2009 टी20 वर्ल्ड कप
कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी
नतीजा- सुपर-8
इंग्लैंड में खेले गए टूर्नामेंट में टीम इंडिया ग्रुप ए के अपने दोनों मैच जीते और सुपर-8 में जगह बनाई. लेकिन यहां पर टीम को वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने मात दी. ऐसे में भारत खाली हाथ लौटा.
2010 टी20 वर्ल्ड कप
कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी
नतीजा- सुपर-8
वेस्ट इंडीज बोर्ड की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप हुआ. भारत ग्रुप सी में साउथ अफ्रीका व अफगानिस्तान के साथ रहा. दोनों को हराया और सुपर-8 में पहुंचा. यहां उसके साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज थे. टीम इंडिया एक बार फिर तीनों मैच गंवा बैठी और बाहर हो गई.
2012 टी20 वर्ल्ड कप
कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी
नतीजा- सुपर-8
भारतीय टीम लगातार तीसरे टी20 वर्ल्ड कप से सुपर-8 में बाहर हो गई. इस बार ग्रुप ए में इंग्लैंड और अफगानिस्तान उसके साथ थे. दोनों को उसने धूल चटाई. सुपर-8 में उसके साथ ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका आए. भारत ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को हराया लेकिन नेट रन रेट के चलते वह बाहर हो गया.
2014 टी20 वर्ल्ड कप
कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी
नतीजा- उपविजेता
बांग्लादेश को मेजबानी मिली और भारत ग्रुप-2 में रहा. उसने अपने चारों मैच जीते और वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया व बांग्लादेश को शिकस्त दी. इसके साथ वह सेमीफाइनल में दाखिल हुआ. भारत ने यहां पर साउथ अफ्रीका को छह विकेट से मात देकर श्रीलंका से खिताबी मुकाबला तय किया. लेकिन फाइनल में टीम इंडिया चूक गई और छह विकेट से हार गई.
2016 टी20 वर्ल्ड कप
कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी
नतीजा- सेमीफाइनल
भारत ने पहली बार मेजबानी की. ग्रुप 2 में वह ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ रहा. उसे पहले ही मुकाबले में कीवी टीम ने बुरी तरह शिकस्त दी. लेकिन बाकी तीन टीमों को पीटकर भारत सेमीफाइनल में दाखिल हुआ. यहां उसकी टक्कर वेस्ट इंडीज से हुई और उसे चार विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही घर में जीतने का उसका सपना टूट गया.
2021 टी20 वर्ल्ड कप
कप्तान- विराट कोहली
नतीजा- सुपर-12
भारतीय टीम ग्रुप 2 में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के साथ था. उसे पहले ही मैच में पाकिस्तान ने शिकस्त दी. यह वर्ल्ड कप में पहली बार था जब भारत को पड़ोसी से हार मिली. न्यूजीलैंड ने भी टीम इंडिया को धूल चटाई और भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया.
2022 टी20 वर्ल्ड कप
कप्तान-रोहित शर्मा
नतीजा- सेमीफाइनल
सुपर-12 में भारतीय टीम, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, नेदरलैंड्स, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ रही. उसने केवल एक मैच गंवाया जो साउथ अफ्रीका के सामने था. लेकिन भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. यहां उसे इंग्लैंड ने धूल चटाई और बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का न्यूयॉर्क पहली बार मैच खेलने से पहले बड़ा बयान, कहा- 5 जून के लिए हम...
T20 WC, IND vs PAK, Exclusive : भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर सुरेश रैना ने ठोका बड़ा दावा, कहा - बस वही एक मैच...
IPL 2025 के लिए हर एक टीम कितने खिलाड़ियों को कर सकेगी रिटेन, मेगा ऑक्शन के लिए जानिए क्या है नियम? रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Advertisement