टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में अब मुश्किल से 10 दिन भी नहीं बचे है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले कनाडा को करारा झटका लगा है. ओपनिंग मैच से पहले कनाडा की टीम में अफरा तफरी मच गई है. कनाडा के हेड कोच पुबुदु दस्सनायेके को उनके पद से हटा दिया गया है. वो पिछले दो साल से इस पद पर थे.
ADVERTISEMENT
श्रीलंका और कनाडा के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी दस्सनायेके का कनाडा के साथ हेड कोच के रूप में ये दूसरा कार्यकाल था. वो जुलाई 2022 में टीम से दूसरी बार जुड़े थे. इससे पहले वो दो बार नेपाल और अमेरिका के कोच भी रह चुके हैं. दस्सनायेके के दूसरी बार हेड कोच बनने के बाद कनाडा ने अमेरिका टी20 रीजनल फाइनल के जरिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया. साथ ही 2023 विश्व कप क्वालीफायर प्लेऑफ में उन्हें वनडे का दर्जा वापस दिलाया. कनाडा की टीम प्रमोट होकर CWC चैलेंज लीग से CWC लीग 2 में पहुंची. जहां वो वर्तमान में पॉइंट टेबल में अजेय टॉप पर है.
बोर्ड में उथुल पुथल बनी वजह
दस्सनायेके को वर्ल्ड कप से ठीक पहले कोच पद से क्यों हटाया गया, इस पर अभी बोर्ड की तरफ से कोई बयान तो नहीं आया है, मगर इसके पीछे बोर्ड में पिछले कुछ समय से चल रही उथल पुथल को माना जा रहा है. दरअसल पिछले महीने हेड कोच को छोड़कर कनाडा बोर्ड के चुनाव के बाद एक नए तीन सदस्यीय चयन पैनल की नियुक्ति की गई थी. जिसके चयन पर बवाल मचा हुआ था.
इसके बाद निखिल दत्ता को बाहर किए जाने से कुछ लोग नाराज भी थे. दस्सनायेके को 22 मई को कनाडा क्रिकेट बोर्ड के नव-निर्वाचित उपाध्यक्ष गुरदीप क्लेयर ने बताया कि सेंट किट्स में चल रहे प्रैक्टिस मैचों के बाद उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं होगी. बोर्ड के इस फैसले से प्लेयर्स के बीच अफरा तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें :-
Exclusive: टीम इंडिया को कब मिलेगा नया हेड कोच? सामने आई तारीख, गौतम गंभीर के आवेदन पर भी बड़ी अपडेट