भारत ने अमेरिका को सात विकेट से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है. अगर अमेरिकी टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी को मात दे देती, तो वो सुपर 8 में पहुंच जाती. हालांकि उसके सुपर 8 में पहुंचने की अभी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. अमेरिका ने ग्रुप ए के इस मुकाबले में भारत को कड़ी टक्कर दी, मगर नई टीम पर भारतीय टीम भारी पड़ी. ऊपर से पांच रन की पेनल्टी ने भी भारतीय टीम का काम आसान किया.
ADVERTISEMENT
दरअसल जब भारत को 30 गेंदों में 35 रन की जरूरत थी तो पांच रन की मिली पेनल्टी के बाद टारगेट 30 गेंदों पर 30 रन का ही रह गया. मुकाबले के दौरान अमेरिका को तीन बार देरी से ओवर शुरू करने की वजह से ये सजा मिली. जिस पर अमेरिकी कोच स्टुअर्ट लॉ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी कई खिलाड़ियों को तो इस नियम के बारे में पता ही नहीं थी. उन्होंने कहा-
हां, हमने इस बारे में बात की. मैच के शुरुआत में हमें कुछ वॉर्निंग मिली थी. ये कुछ ऐसा है, जिसके बारे में हम ओवरों के बीच तेजी से आगे बढ़ने के बारे में बात करते हैं. इसे हमें सुधारने की जरूरत है. मुझे लगता है कि हम अभी एक नई टीम हैं. हमें बहुत कुछ सीखना है.
स्टुअर्ट लॉ ने आगे कहा-
खिलाड़ियों के बीच इस खेल में सिर्फ क्रिकेट का पहलू ही नहीं, बल्कि अन्य बारीकियां को भी शामिल किया जाना चाहिए. ये एक ऐसा नियम है जो अभी-अभी आया है. हमारे बहुत से खिलाड़ियों ने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश या कनाडा सीरीज में खेलने से पहले इसके बारे में नहीं सुना होगा. ये कुछ ऐसा है जिस पर हमें ध्यान देने की जरुरत है, हम इस बारे में बात करेंगे, लेकिन हम इसमें सुधार कर सकते हैं.
लॉ का कहना है कि अंपायर ने पेनल्टी लगाने से पहले अमेरिकी प्लेयर्स को दो बार वॉर्निंग दी थी. उन्होंने कहा-
खिलाड़ी नियम जानते हैं, मगर ये कुछ ऐसा है यदि आप लंबे समय तक इसके साथ नहीं खेलते हैं तो इसे याद रखना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए अंपायरों से जो जानकारी मिली, उसके अनुसार उन्हें दो चेतावनी मिली, फिर खिलाड़ियों को रेस्पॉन्स देना था और हमने पर्याप्त तेजी से जवाब नहीं दिया.
पांच रन की पेनल्टी मिलने से भारत का काम थोड़ा आसान हो गया और भारत ने 10 गेंद पहले 111 रन के टारगेट को हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें :-