भारत की हार से अकरम ने IPL पर साधा निशाना, बताया कैसे नौजवान गेंदबाज़ हो रहे बर्बाद

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में जैसे ही टीम इंडिया को इंग्लैंड (India vs England) के सामने सेमीफाइनल मैच में 10 विकेट से एकतरफा हार मिली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में जैसे ही टीम इंडिया को इंग्लैंड (India vs England) के सामने सेमीफाइनल मैच में 10 विकेट से एकतरफा हार मिली. उसके बाद चारों तरफ टीम इंडिया की कमजोरी और उसके कप्तान से लेकर कोच तक सभी पर सवाल खड़े होने लगे. ऐसे में सिर्फ भारतीय दिग्गज ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी दिग्गजों ने भी टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की आलोचना कर डाली. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि कैसे भारत में होने वाली सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग से नौजवान गेंदबाज बर्बाद हो रहे हैं.

 

वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स के द पवेलियन शो में कहा, "आईपीएल की बात कर रहे हैं, अभी एशिया कप में मेरे सारे दोस्त भारतीय साथी, जिनके साथ मैंने काम भी किया है. हम सब मिले और बात कर रहे थे. तो मैं उनसे बात कर रहा था कि जो इंडियन फास्ट बॉलर्स आते हैं, जो मैंने नोट किया है, इनका एक फास्ट बॉलर आता है, जैसे उदाहरण के लिए अवेश खान को लेते हैं. वह 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता था, वह 140+ कंसिस्टेंट करता था, लेकिन एक सीजन के बाद वह 130 पर आ गया. एक सीजन में इनकी पेस चली जाती है."

 

अकरम ने आगे भारतीय गेंदबाजों के बारे में कहा, "पहले तो बीसीसीआई ने ये चेक करना है कि ऐसा क्यों हो रहा है. क्योंकि उसको करीब 12-13 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. मुझे पैसे को लेकर दिक्कत नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यंग प्लेयर्स के लिए कैप बना दी जानी चाहिए. आईपीएल में भी कि नया लड़का आ रहा है, इसे इतने से ज्यादा नहीं मिल सकता. ताकि उसे पता लगे कि भूख होती क्या है."

 

बता दें कि टीम इंडिया में शामिल युवा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी आईपीएल के पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के चलते टीम इंडिया में जगह मिली थी. जिसका उन्होंने बखूबी फायदा उठाया और टी20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 10 विकेट चटकाए. हालांकि अर्शदीप इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दो ओवर ही डाल सके. जिसमें उन्हने सिर्फ 15 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं मिला. ऐसे में रोहित शर्मा का उनसे गेंदबाजी स्पेल के पूरे चार ओवीर ना करवाना भी बड़ा सवाल बना हुआ है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share