एशिया कप 2025 से पहले घातक फॉर्म में रिंकू सिंह, छह छक्के से 78 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को जिताया संकट में फंसा मैच

Asia Cup 2025, Rinku Singh : एशिया कप 2025 से ठीक पहले रिंकू सिंह की शानदार फॉर्म जारी है और उन्होंने 48 गेंद में 78 रन बनाकर टीम को जिताया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rinku Singh

रिंकू सिंह

Story Highlights:

रिंकू सिंह ने खेली तूफानी पारी

रिंकू सिंह ने उड़ाए छह छक्के

उत्त्तर प्रदेश की यूपी टी20 लीग में रिंकू सिंह का जलवा जारी है. रिंकू सिंह का बल्ला इस लीग में आग उगल रहा है और वह तीसरे मैच में दूसरी फिफ्टी प्लस पारी खेल चुके हैं. जबकि एक शतक भी इस सीजन उनके नाम हो चुका हैं. एशिया कप 2025 से ठीक पहले मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी करने वाले रिंकू सिंह ने काशी के खिलाफ 48 गेंद में छह चौके और छह छक्के से 78 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे मेरठ की टीम ने 26 रन पर ही तीन विकेट खोने के बाद 136 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. रिंकू की पारी से उनकी टीम ने तीन विकेट पर ही 139 रन बनाए और सात विकेट से मैच अपने नामकर लिया. जबकि रिंकू की पारी से टीम इंडिया के मैनेजमेंट को भी राहत मिली होगी.

कार्तिक त्यागी ने झटके चार विकेट

लखनऊ के इकाना मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज कर्ण शर्मा ने 50 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 61 रन बनाए. जबकि बाकी कोई भी बैटर क्रीज पर टिक नहीं सका. इसके चलते काशी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन ही बना सकी और रिंकू की टीम से सबसे अधिक चार विकेट कार्तिक त्यागी ने झटके.

रिंकू सिंह का गरजा बल्ला और जीती मेरठ

136 रन के जवाब में रिंकू की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 26 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद रिंकू सिंह मैदान में आए और उन्होंने माधव कौशिक के साथ चौथे विकेट के लिए 63 गेंद में 113 रन की तूफानी साझेदारी से मैच जिता दिया. रिंकू सिंह ने जहां 48 गेंद में छह चौके और छह छक्के से 78 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं कौशिक ने 20 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 34 रन नाबाद बनाए., जिससे मेरठ ने आसानी से सात विकेट से जीत दर्ज की. वहीं रिंकू सिंह की फॉर्म से सूर्यकुमार यादव सहित टीम इंडिया के मैनेजमेंट को राहत मिली होगी, रिंकू अब जल्द ही एशिया कप 2025 केलिए दुबई रवाना होंगे और 10 सितंबर को टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में खेलते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- 

'धोनी ने क्या फोन उठाया ?' माही भाई के टीम इंडिया के मेंटोर बनने वाली बात मनोज तिवारी ने लिये मजे, जानिये क्यों कहा ऐसा ?

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद आकाशदीप क्यों नहीं खेल रहे दलीप ट्रॉफी? खुद वजह बताते हुए कहा - लगातार छह महीन से मैं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share