सलाम क्रिकेट : द्रविड़ पर गांगुली का बड़ा खुलासा, कहा- हेड कोच की बात करने नहीं, बल्कि इस वजह से आए थे दुबई

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस टूर्नामेंट के बाद जहां कप्तान विराट कोहली टी20 टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे वहीं कोच रवि शास्त्री भी अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया से किनारा कर लेंगे. ऐसे में अगले कोच की दौड़ में राहुल द्रविड़ का नाम सबसे आगे है. जिनके बारे में ऐसा दावा किया गया कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्ह कोच पद के लिए मना लिया है और बस अधिकारिक ऐलान ही बाकी है.  हालांकि द्रविड़ के कोच बनने को लेकर आज तक के 'सलाम क्रिकेट' कार्यक्रम में खास बातचीत में भी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ और ही कहा है, उन्होंने कहा कि द्रविड़ दुबई में एनसीए के भविष्य पर चर्चा करने के लिए आए थे.

 

दुबई में आयोजित 'सलाम क्रिकेट' में गांगुली ने कहा,  "देखिए अभी तक तय तो कुछ भी हुआ नहीं है और मैं भी मीडिया में देखता रहता हूं. बीसीसीआई ने आवेदन मांगे हैं और वह अप्लाई करेंगे एक प्रक्रिया को पूरा करना होगा. अभी द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के कोच हैं. दुबई में हमसे मिलने आए थे कि एनसीए को कैसे आगे लेकर जाया जा सकता है. मैं समझता हूं कि भारतीय क्रिकेट में एनसीए का रोल काफी बड़ा है. भारतीय क्रिकेट का भविष्य उस अकादमी में बनता है तो उसी बात को लेकर चर्चा हुई थी. हमने पहले उनसे कोच बनने को लेकर बात की थी लेकिन उन्होंने इतनी रूचि नहीं दिखाई थी. अभी भी वही लगता है. द्रविड़ ने समय मांगा है तो देखते हैं कि आगे क्या होता है. राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाडी हर रोज नहीं आते हैं. यह सभी जेनरेशन में एक बार आते हैं तो अगर इनका इस्तेमाल बोर्ड नहीं करता है तो ये उसकी गलती होगी. इसलिए इन सबका भारतीय क्रिकेट से जुड़ा रहना ही फायदेमंद है."

 

बता दें कि शास्त्री का कार्यकाल इस टूर्नामेंट के बाद समाप्त हो रहा है और द्रविड़ का नाम अगला भारतीय कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. हालांकि द्रविड़ पहले इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की ओर जोर देने के बाद उन्होंने इसके लिए हामी भर दी. भारत के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक 48 वर्षीय द्रविड़ पिछले छह वर्षों से भारत ए और अंडर -19 प्रणाली के प्रभारी हैं. उनकी देखरेख मे ऋषभ पंत, आवेश खान, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने जूनियर स्तर से राष्ट्रीय टीम का सफर तय किया है. वह फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख है. ऐसे में अगर द्रविड़ टीम का कार्यभार संभालते हैं तो टीम इंडिया उनके नेतृत्व में भारत में होने वाले 2023 विश्व कप के लिए भी अभी से तैयारी करना शुरू कर देगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share