6,6,6,4..., भारतीय मूल के खिलाड़ी का BBL में तूफान, एलेक्स कैरी को किया रिप्लेस, बड़ौदा में जन्मा, ऑस्ट्रेलिया में 12 क्लब में खेला

बिग बैश लीग 2025-26 में 27 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए युवा खिलाड़ी जेरसिस वाडिया ने कमाल कर दिया. इस खिलाड़ी ने 7वें नंबर पर उतरकर 16 गेंद में 34 रन की आतिशी पारी खेली. उन्होंने पहली तीन गेंद पर तीन छक्के लगाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जैरसिस बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

जेरसिस वाडिया के माता-पिता भारत में रहते हैं.

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने एलेक्स कैरी की जगह जेरसिस वाडिया से भरी.

जेरसिस वाडिया की पैदाइश बड़ौदा की है.

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में 27 दिसंबर को एक भारतीय मूल के खिलाड़ी ने धूम मचा दी. एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए जेरसिस वाडिया ने 16 गेंद में तीन छक्कों व एक चौके से 34 रन की आतिशी पारी खेली. यह 24 साल के इस खिलाड़ी का बीबीएल में दूसरा ही मैच था. जेरसिस वाडिया सातवें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे थे और उन्होंने पहली चार गेंदों पर छक्का, छक्का, छक्का और चौका लगाया. उनके ये शॉट्स जैक विल्डरमुथ की गेंदों पर आए. वाडिया ने जिस तरह से आगाज किया उससे लगा कि एडिलेड की टीम ब्रिस्बेन हीट से मिले 180 रन के लक्ष्य को हासिल कर लेगी लेकिन आखिर में सात रन दूर रह गई.

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट गंवाने के बाद दो खिलाड़ियों को किया रिलीज

जेरसिस वाडिया को एडिलेड ने एलेक्स कैरी के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना. यह विकेटकीपर बल्लेबाज एशेज सीरीज के चलते अभी बीबीएल से दूर है. वाडिया बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर हैं. उनकी पैदाइश बडौदा की है. वे यहां पर अंडर 12 से लेकर अंडर 16 लेवल तक खेले. इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया चले गए. वहां पर अंडर 19 टीमों के लिए खेले थे. कोविड-19 के चलते वे भारत लौट आए. इसके चलते लंबे समय तक खेल से दूर रहे. कोविड-19 की बंदिशें जब हटी तो वे फिर से ऑस्ट्रेलिया गए. वहां कम से कम 12 अलग-अलग क्लब्स की ओर से खेले.

वाडिया ने बीबीएल में कब किया डेब्यू

 

वाडिया बाद में एडिलेड स्ट्राइकर्स एकेडमी का हिस्सा बन गए. इस टीम की तरफ से भी उन्होंने काफी मैच खेले. इस खिलाड़ी ने 23 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मुकाबले से बिग बैश लीग में डेब्यू किया. पहले मुकाबले में सात रन बना सके. दो ओवर बॉलिंग की जिसमें 20 रन गए. ब्रिस्बेन के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर डाला और 12 रन खर्च किए. लेकिन बल्लेबाजी से उन्होंने छाप छोड़ी. जब वे बैटिंग को उतरे तब टीम 14.1 ओवर में 120 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में कप्तान मैट शॉर्ट के साथ 36 रन की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए. वाडिया 19वें ओर में विल्डरमुथ की गेंद पर ही आउट हुए.

गंभीर को टेस्ट कोचिंग से हटाया जाएगा? BCCI ने दी प्रतिक्रिया, बताई पूरी कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share