प्रेस कांफ्रेंस में ठहाकों का चला दौर, दिग्‍गज क्रिकेटर ने कहा- पांच मिनट में मेरी इंग्लिश खत्‍म हो जाएगी

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल में हर कप्तान को हार या जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठना पड़ता है और अपनी रणनीतियों को लेकर सवालों के जवाब देने होते हैं. कई कप्तान इसमें बेहतर होते हैं लेकिन कईयों के लिए ये थोड़ा मुश्किल होता है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी इस इंटरनेशनल ड्यूटी के बिल्कुल फैन नहीं है. अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ा मैच जीता जिसके बाद टीम के कप्तान को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आना पड़ा. लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा देखने को मिला जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग खूब ठहाके भी लगा रहे हैं. 


मेरे लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बेहद मुश्किल
अफगानिस्तान के कप्तान ने जैसे ही मीडिया से बात करना शुरू किया उन्होंने कहा कि, ये सबसे मुश्किल काम है भाई, कसम से. ये सुनते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी हंसने लगे. नबी इसके बाद फिर कहते हैं कि, कितने सवाल हैं? नबी इसके बाद मीडिया मैनेजर से लगातार सवाल पूछते हैं और कहते हैं कि, 5 मिनट में मेरी इंग्लिश खत्म हो जाएगी भाई.


नबी को पसंद है उर्दू
इस वीडियो के बाद अब अफगानिस्तान और बाकी देशों के फैंस लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. 36 साल के अफगान के कप्तान को उर्दू में बात करने में ज्यादा मजा आता है. नबी पाकिस्तान के पेशावर में पले बढ़े हैं. बाद में 80 के दशक में उनका परिवार अफगानिस्तान की तरफ कूच कर चुका था. 


आपको बता दें कि नबी साल 2017 से इंडियन प्रीमियर लीग भी खेल रहे हैं जिसकी बदौलत उनकी हिंदुस्तानी स्किल्स भी अब काफी तेज हो गई हैं. अफगानिस्तान की टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप सफर का आगाज बेहतरीन तरीके से किया है जहां उन्हें 130 रनों की बड़ी जीत मिली है. ये जीत स्कॉटलैंड के खिलाफ थी. अगला मुकाबला उनका 29 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share