पाकिस्तानी खिलाड़ी के भारत में कदम रखते ही रौंगटे खड़े हो गए, कहा- जब इंडियावाले पाकिस्तान आएंगे तो...

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम सात साल बाद भारत आई है. उसके खिलाड़ी हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे और उनके स्वागत के लिए सैकड़ों दर्शक वहां मौजूद रहे.

Profile

Shakti Shekhawat

पाकिस्तानी खिलाड़ी

पाकिस्तानी खिलाड़ी

Highlights:

मोहम्मद रिजवान उन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स में से हैं जो पहली बार भारत में खेल रहे हैं.पाकिस्तानी टीम अभी हैदराबाद में ही है और वहां वॉर्म अप मैच खेल रही है.

मोहम्मद रिजवान उन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स में से हैं जो पहली बार भारत में खेल रहे हैं. वे वर्ल्ड कप 2023 की पाकिस्तानी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में हैं और कप्तान बाबर आजम के अहम सलाहकार हैं. मोहम्मद रिजवान ने भारत में खेलने और यहां आने पर मिले प्यार को लेकर कहा कि उन्हें लगा ही नहीं कि वे भारत में हैं. उन्हें अपने देश जैसा ही प्यार मिला. पाकिस्तान टीम सात साल बाद भारत आई है. उसके खिलाड़ी हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे और उनके स्वागत के लिए सैकड़ों दर्शक वहां मौजूद रहे थे. पाकिस्तानी टीम अभी हैदराबाद में ही है और वहां वॉर्म अप मैच खेल रही है. वर्ल्ड कप में उसकी पहली टक्कर 6 अक्टूबर को नेदरलैंड्स से है.

 

रिजवान ने भारत में मिले स्वागत-सत्कार को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा, 'जिस तरह का स्वागत इंडिया वालों, हैदराबाद वालों ने किया...हमें बाहर भी इंडिया से प्यार मिलता है. बाहर भी जब इंडिया के लोग, फैंस मिलते हैं तो बहुत प्यार से मिलते हैं. यह प्यार सिर्फ इंडिया की अवाम में नहीं है. जिस तरह की मोहब्बत पाकिस्तान के लोगों में है वैसी ही यहां के लोगों में देखी है. ऊपर की बातें अलग है. मगर अंदर अवाम की तरफ से जो मोहब्बत मिली क्योंकि जैसे हम एयरपोर्ट से आए, उससे बाहर निकले. जिस तरह की आवाज गूंजी है तो यकीन करें कि हमें तो ऐसा लगा कि हम वर्ल्ड कप जीतकर कराची या लाहौर के एयरपोर्ट से निकलने वाले हैं और हमारी सारी पाकिस्तान अवाम आई हुई है. इस तरह से हमने एन्जॉय किया.'

 

 

'टीम इंडिया पाकिस्तान आई तो दुगुना प्यार देंगे'

 

रिजवान ने कहा कि जब भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान आएंगे तो उनका इससे भी ज्यादा मोहब्बत के साथ स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से हम अंदर घुसे तो एक अलग तरह की फिज़ा थी. मैंने खिलाड़ियों से भी बात की तो कुछ ने कहा कि हमारे रौंगटे खड़े हो गए, भारत में इस तरह लोगों ने स्वागत किया है. उम्मीद है कि जब इंडिया वाले आएंगे हमारे पाकिस्तान में इससे ज्यादा मोहब्बत देंगे.'

 

भारतीय पिचों पर क्या बोले रिजवान

 

पाकिस्तान को अपने पहले वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली. इसमें रिजवान ने शतक लगाया तो बाबर ने अर्धशतक जमाया. भारत में खेलने के बारे में पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'आते हुए मुश्किल लगा था कि भारत में चीजें कैसे और किस तरह होती हैं. यह पता था कि यहां पर पिचेज बैटिंग के लिए अच्छी होती हैं. इसलिए जेहन में यही था कि हालात देखकर खेलेंगे. पिच अच्छा था. पाकिस्तान इंडिया की जमीन पर पता नहीं कब खेलेगा या नहीं खेलेगा. इसलिए यहां आकर खेलना और देश का नाम रोशन करना, इन सबसे इमोशंस आते हैं और अंदर से अग से महसूस होता है.' 

 

ये भी पढ़ें

अश्विन के टीम इंडिया में आते ही ऑस्ट्रेलिया में खलबली, 7 महीने पहले मदद करने वाले भारतीय को किया फोन, जानिए फिर क्या हुआ
ICC ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए किया मैस्कॉट का ऐलान, ब्लेज की तेज तर्रार गेंदों पर टोंक ने उड़ाए छक्के

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share