पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 से पहले हैदराबाद में वॉर्म अप मुकाबले में आमने-सामने हुए. इस मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की फील्डिंग ने एक बार फिर से टीम को शर्मिंदा किया. मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर एक आसानी से रुक सकने वाली गेंद को नहीं पकड़ पाए और चौका दे बैठे. उनके पास मार्नस लाबुशेन के शॉट लगाने से गेंद पहुंची थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. साथ ही पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ाया जा रहा है. पाकिस्तान टीम हालिया समय में फील्डिंग के मोर्च पर फिसड्डी रही है. वर्ल्ड कप से पहले भी उसकी यह कमी लगातार बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
हैदराबाद में वॉर्म अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई पारी का 23वां ओवर हारिस रऊफ ने फेंका. पहली गेंद का सामना लाबुशेन ने किया और स्क्वेयर लेग की तरफ इसे खेला. गेंद को रोकने के लिए फाइन लेग से मोहम्मद वसीम और मिडविकेट की तरफ से मोहम्मद नवाज दौड़े. नवाज गेंद को रोकने वाले थे लेकिन फिर उन्हें लगा कि वसीम इसे पकड़ लेंगे तो वे आगे दौड़ गए. शायद ऐसा ही वसीम को लगा. इससे गेंद चौके के लिए चली गई. इस शॉट पर ऑस्ट्रेलिया को अधिकतम दो रन मिलने थे लेकिन गफलत के चलते चौका मिला. बाद में वसीम और नवाज एकदूसरे को ताकते देखे गए.
कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. उसके लिए डेविड वॉर्नर ने 33 गेंद में 48 तो मिचेल मार्श ने 48 गेंद में 31 रन की पारी खेली. वॉर्नर ने अपनी पारी में चार चौके व तीन छक्के लगाए तो मार्श ने दो छक्के व इतने ही चौके लगाए. स्टीव स्मिथ ने 27 रन की पारी खेली. लाबुशेन ने इस मुकाबले में 40 रन की पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए. वे मोहम्मद नवाज का शिकार बने.
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का कैसा रहा वॉर्म अप में हाल
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों का यह दूसरा व आखिरी वॉर्म अप मैच है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान को पहले वॉर्म अप में न्यूजीलैंड ने हराया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया का वॉर्म अप धुल गया था. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को नेदरलैंड्स से हैदराबाद में है. ऑस्ट्रेलिया की पहली टक्कर 8 अक्टूबर को भारत के साथ चेन्नई में है.
ये भी पढ़ें