U19 World Cup 2024: सचिन ने भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचाया तो परिवार बोला- हमें तो कभी नहीं लगा था कि इतना अच्‍छा खेलेगा

Sachin Dhas, U19 World Cup 2024: सचिन धस ने कप्‍तान उदय सहारन के साथ मिलकर भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में जीत दिलाई.

Profile

किरण सिंह

सचिन धस ने अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में 96 रन बनाए थे

सचिन धस ने अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में 96 रन बनाए थे

Highlights:

U19 World Cup 2024: भारत अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंच गया है

Sachin Dhas: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में सचिन धस ने ठोके 96 रन

Sachin Dhas, U19 World Cup 2024: भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने खिताबी मुकाबले में एंट्री की. भारत की इस जीत के स्‍टार कप्तान उदय सहारण (Uday Saharan) और सचिन धस (Sachin Dhas) रहे. जिन्‍होंने भारत को न सिर्फ मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला, बल्कि टीम को जीत भी दिलाई. 245 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने एक समय अपने चार विकेट 32 रन पर गंवा दिए थे, मगर इसके बाद कप्‍तान उदय और सचिन के बीच 171 रन की बड़ी पार्टनरशिप हुई, जिसने भारत की जीत की कहानी लिखी और इस पार्टनरशिप के दम पर भारत ने 7 गेंद पहले 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. भारत ने दो विकेट से मुकाबला जीता.

 

सचिन सेमीफाइनल में शतक से चूक गए. उन्‍होंने 96 रन बनाए. सचिन ने इस दौरान 11 चौके और एक छक्‍का लगाया. भारत की जीत में अहम योगदान देने के बाद महराष्‍ट्र के बीड के रहने वाले सचिन के घर में जश्‍न का माहौल है. परिवार और कोच ने कभी नहीं सोचा था कि सचिन इतना बड़ा कमाल कर सकते हैं. सचिन की मां ने कहा कि उनके कमाल पर हर कोई गर्व महसूस कर रहा है. उनके परिवार ने उम्‍मीद जताई है कि भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटेगी. 

 

सचिन के परिवार का रिएक्‍शन

सचिन के परिवार का कहना है कि उन्‍हें पहले से ही अहसास था कि सचिन आगे चलकर अच्‍छा खेलेगा, लेकिन इतना अच्‍छा खेलेगा, ऐसा उन्‍हें कभी नहीं लगा था. उनका कहना है कि जब सचिन सेमीफाइनल में टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाल रहे थे, तब उनके चेहरे का कॉन्फिडेंस देखकर लग रहा था कि वो भारत को 100 टका जीत दिला देंगे. उनके परिवार और कोच को उम्‍मीद है कि वो जिस तरह से सेमीफाइनल में खेले हैं, उसी तरह वो फाइनल में भी खेलेंगे और अच्‍छा स्‍कोर करके जीत दिलाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें-

हार्दिक पंड्या के बाद अब गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी के लिए फ्रेंजाइजी ने खोली तिजोरी, मोटी रकम देकर बनाया सबसे महंगा क्रिकेटर

U-19 WC: भारत को फाइनल में पहुंचाने वाले उदय सहारण का बड़ा खुलासा, धोनी- युवराज नहीं बल्कि इस शख्स से सीखा है मैच को खत्म करना

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाड़ी हार के बाद मनाएंगे 5 दिन की छुट्टी, क्रिकेट किट भारत में छोड़ इस देश जाएंगे, कोच का आदेश- ट्रेनिंग नहीं, मजे करो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share