ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारतीय कोच ने इन खिलाड़ियों को बनाया निशाना, कहा- हमारी टीम के...

टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि, हम अच्छी तरह फिनिश नहीं कर पाए. दोनों मुकाबलों में हमारे साथ यही हुआ. हमें ये सीखना होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार के बाद मैदान से बाहर जाती हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

भारतीय हेड कोच ने टीम इंडिया की गलतियां बताई

अमोल मजूमदार ने कहा कि ये फिनिश नहीं कर पाए

टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद खिलाड़ियों को फटकार लगाई है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हमारे पास एक अच्छी बैटिंग लाइनअप है और मैं इसमें ज्यादा फेरबदल नहीं करना चाहता. स्मृति मांधना और प्रतिका रावल ने मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की. इसके बाद फिर हरलीन देओल आईं. ऐसे में भारत के पास नंबर 3 पर पावर हिटर भेजने का मौका था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और देओल ने 42 गेंदों पर 38 रन बनाए.

World Cup 2025: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद सेमीफाइनल में कैसे जाएगी?

6 रन के भीतर गिरे 5 विकेट

भारतीय टीम इसलिए भी बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई क्योंकि एक समय टीम इंडिया का स्कोर 294 रन पर 5 विकेट था लेकिन फिर 330 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई. सिर्फ 5.5 ओवरों में ही टीम ऑलआउट हो गई. इसका नतीजा ये रहा कि अंत में टीम इंडिया 3 विकेट से मैच हार गई.

क्या बोले हेड कोच?

टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि, हमारे पास एक स्थिर बैटिंग लाइनअप है. ऐसे में मैं इसमें ज्यादा फेरबदल करना नहीं चाहूंगा. लेकिन जब जरूरत पड़ेगी तो मुझे करना होगा. हम ऋचा को भेज सकते हैं. वहीं हमारे पास दीप्ति भी हैं. हमारे पास लेफ्ट- राइट का कॉम्बिनेशन है. ऐसे में हमारे पास निचले क्रम में भी ऑप्शन हैं. लेकिन मैं यहां ज्यादा नहीं सोचना चाहता.

गेंद- बल्ले से सही फिनिश करना होगा

मजूमदार ने कहा कि, उनकी टीम को ये सीखना होगा कि बैट- बॉल से कैसे अच्छा फिनिश किया जाता है. न तो ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कर पाए और न ही साउथ अफ्रीका के खइलाफ. भारतीय कोच ने कहा कि वो इस मुद्दे पर ड्रेसिंग रूम में बात करेंगे. हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन हम अच्छा खत्म नहीं कर पाए.

मजूमदार ने अंत में कहा कि, मुझे लगता है कि आपको अच्छी तरह खत्म करना जरूरी है. साउथ अफ्रीका वाला आपने मैच देखा होगा, गेंदबाजी की बात करें तो पिछले 5 ओवरों में ही हमारी हार हुई. वहीं आज भी यही हुआ. ये एक प्रोसेस है और लगातार सीखते रहना होगा. बता दें कि भारत को अपना अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.

IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर ने 330 बनाकर हारने के बाद भी नहीं मानी गलती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share