Women World Cup 2025: एलिसा हीली ने ठोका लगातार दूसरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से धोया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Women World Cup 2025: एलिसा हीली की लगातार दूसरे मैच में कप्तानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 151 गेंद बाकी रहते धूल चटा दी. ऑस्ट्रेलिया अब अंक तालिका में सबसे ऊपर है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एलिसा हीली (दाएं) ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान हैं.

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में कोई मैच नहीं गंवाया है.

एलिसा हीली ने भारत के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक लगाया.

ऑस्ट्रेलिया ने आठवीं बार महिला वर्ल्ड कप में 10 विकेट से मैच जीता है.

ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिष्ठा के हिसाब से खेलते हुए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. उसने 16 अक्टूबर को बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर सबसे पहले अंतिम-4 में जगह बनाई. विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में कप्तान एलिसा हीली के लगातार दूसरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 199 रन के लक्ष्य को 24.5 ओवर में हासिल कर लिया. हीली 113 रन बनाकर नाबाद रही तो फीबी लिचफील्ड ने 84 रन की पारी खेली. बांग्लादेश की टीम सोभना मोस्तरी के नाबाद 66 रन के दम पर बड़ी मुश्किल से नौ विकेट पर 198 रन बना सकी.

कोहली-रोहित की ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही प्रैक्टिस शुरू, जानिए क्या-क्या हुआ

बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करना पसंद किया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग के सामने यह फैसला गलत साबित हुआ. रनों की गति काफी धीमी रही. ओपनर रुबिया हैदर के 44 रन के दम पर टीम ने शुरू में विकेट नहीं गंवाए लेकिन रन भी काफी धीमी गति से बनाए. 25वें ओवर में टीम के 100 रन पूरे हुए और तब तक तीन विकेट गिर चुके थे. रुबिया ने 59 गेंद खेली और आठ चौके लगाए. शर्मिन अख्तर ने 19, कप्तान निगार सुल्ताना ने 12 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेश की पारी केवल मोस्तरी के सहारे रही. उन्होंने 80 गेंद खेली और नौ चौके लगाए. बांग्लादेश के केवल चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, एलाना किंग और जॉर्जिया वारहैम ने दो-दो विकेट लिए.

हीली-लिचफील्ड की तूफानी बैटिंग 

 

हीली और लिचफील्ड ने तूफानी अंदाज में लक्ष्य का पीछा किया. दोनों ने 10 ओवर में 78 रन जोड़ दिए. इसके बाद भी रनों की गति नहीं थमी. हीली ने 43 तो लिचफील्ड ने 46 गेंद में अर्धशतक पूरे किए. 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो गए. इसके बाद तो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने रनों की बारिश कर दी. हीली ने 73 गेंद में सैकड़ा ठोका. यह महिला वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. यह इस वर्ल्ड कप में उनका दूसरा और कुल मिलाकर चौथा शतक रहा.

हीली ने शतक से रिकॉर्ड बुक में मचाई हलचल

 

हीली महिला वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक के मामले में दूसरे स्थान पर आ गई. रिकॉर्ड इंग्लैंड की नेट सिवर ब्रंट के नाम है. हीली ने दूसरी बार किसी एक वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक लगाए. इससे पहले 2022 में उन्होंने ऐसा किया था. हीली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारत के खिलाफ भी शतक बनाया था. हीली ने 77 गेंद खेली और 20 चौकों से 113 रन बनाए. लिचफील्ड ने 72 गेंद में 12 चौकों व एक छक्के से 84 रन बनाए.

महिला वर्ल्ड कप 2025 अंक तालिका का क्या हाल है

 

ऑस्ट्रेलिया के अब पांच मैच में चार जीत व एक ड्रॉ से नौ अंक हो गए. उसके बाद इंग्लैंड है जिसके पास चार मैच से सात अंक है. साउथ अफ्रीका के छह, भारत के चार, न्यूजीलैंड के तीन अंक हैं. बांग्लादेश और श्रीलंका के पास दो-दो पॉइंट हैं. पाकिस्तान एक अंक के साथ सबसे नीचे है.

40 साल के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में ठोका 32वां शतक, अब बस वसीम जाफर से पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share